23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में आज मॉक ड्रिल: CS सुधांश पंत ने राज्य के सभी संभागीय आयुक्त, DM और SP की ली बैठक, दिए यह निर्देश

Mock drill: मॉक ड्रिल को लेकर मुख्य सचिव सुधांश पंत ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान हॉस्पिटल व कई इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं होने दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
CS Sudhansh Pant

Mock drill in Rajasthan: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद राजस्थान में बुधवार को मॉक ड्रिल और ब्लैक आउट होंगे। इसके लिए विभिन्न जिलों के 36 क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जो तीन अलग-अलग श्रेणियों में शामिल होंगे। हालांकि तैयारियों का अभ्यास सभी जिलों में होगा। ब्लैकआउट का समय जिलावार तय होगा।

मॉक ड्रिल को लेकर मंगलवार शाम मुख्य सचिव सुधांश पंत ने तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान हॉस्पिटल व कई इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं होने दी जाएगी। आमजन को स्वत: लाइटें बंद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। एयर रेड चेतावनी प्रणाली की मॉकड्रिल जिलेवार निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी।

इसके लिए सभी एजेंसियों को तैयार किया गया है। इनमें एनसीसी कैडेट्स भी शाामिल किए जाएंगे। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी संचार माध्यमों एवं सायरनों को तुरंत दुरुस्त किया जाकर संचार प्रणाली का सुदृढीकरण सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में गृह एवं आपदा प्रबंधन एवं नागरिक सुरक्षा, जल संसाधन एवं पीएचईडी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व स्वायत्त शासन विभागों के प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभागों के शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, पुलिस महानिदेशक राजस्थान, और महानिदेशक इन्टेलिजेन्स मौजूद थे।

यह वीडियो भी देखें

इसके साथ ही महानिदेशक गृह रक्षा, प्रबंध निदेशक, जयपुर, अजमेर एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, प्रबंधक उप रेलवे जयपुर, कमाण्डेंट राज्य आपदा प्रतिसाद दल, ग्रुप कैप्टन एयर फोर्स स्टेशन, महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड, कमाण्डेंट छठी बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, एनसीसी निदेशक, जयपुर एयरपोर्ट निदेशक इत्यादि अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

यह वीडियो भी देखें

मॉकड्रिल सामरिक क्षेत्र के अनुसार होगी

राजस्थान में सामरिक क्षेत्र के अनुसार मॉकड्रिल की जाएगी। जयपुर में एयरपोर्ट, बहुमंजिला इमारतें, हॉस्पिटल और अन्य प्रमुख स्थानों पर की जा सकती है। एयरपोर्ट पर बम गिरने पर वहां लोगों को कैसे बचाने, हॉस्पिटल पहुंचाने और बहुमंजिला इमारत पर बम गिरने पर वहां रहने वाले लोगों को बचाने और लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकालने का अभ्यास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान का यह शहर अति संवेदनशील क्षेत्र घोषित, यहां दिन और रात में अलग-अलग होगी मॉक ड्रिल, सायरन बजते ही करना होगा ऐसा

ये क्षेत्र किए गए चिन्हित

अति संवेदनशील : कोटा, रावतभाटा।
संवेदनशील : अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद (अजमेर), भिवाडी (अलवर)।
इनकी भी निगरानी : फुलेरा (जयपुर), नागौर (मेडता रोड), जालोर, ब्यावर (अजमेर),. लालगढ़ (गंगानगर), सवाईमाधोपुर, पाली, भीलवाड़ा।

यह भी पढ़ें- राजस्थान के 28 शहरों में ही क्यों होगी मॉक ड्रिल, सामने आई बड़ी वजह