जयपुर

राजस्थान में होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित, अब नई तारीख की जाएगी घोषित

राजस्थान में ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत गुरुवार को होने वाली मॉक ड्रिल को स्थगित कर दी गई है। अब नई तारीख घोषित की जाएगी।

less than 1 minute read
May 28, 2025
Photo Source- AI

जयपुर। राजस्थान में ऑपरेशन शील्ड के अंतर्गत गुरुवार को होने वाली मॉक ड्रिल को स्थगित कर दी गई है। अब नई तारीख घोषित की जाएगी। सिविल डिफेंस की ओर से प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर केन्द्र सरकार के निर्देश यह निर्णय किया है। इस बारे में सिविल डिफेंस के सभी नियंत्रकों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इससे पहले केंद्र ने हवाई हमले के दौरान सुरक्षा उपायों और इमरजेंसी व्यवस्थाओं को जांचने के लिए गुरुवार को मॉक ड्रिल के निर्देश दिए थे।

मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट क्या है

मॉक ड्रिल एक सिमुलेटेड अभ्यास होता है जिसमें यह देखा जाता है कि किसी आपातकालीन स्थिति (जैसे एयर स्ट्राइक या बम हमला) में नागरिक और प्रशासन कितनी जल्दी और प्रभावी प्रतिक्रिया देते हैं। इसमें सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया जाता है, उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का अभ्यास होता है।

ब्लैकआउट एक्सरसाइज में तय समय के लिए पूरे इलाके की बिजली बंद कर दी जाती है, ताकि दुश्मन के हमले के दौरान शहर को अंधेरे में छिपाया जा सके और हमले से बचा जा सके। इससे यह भी परखा जाता है कि बिना बिजली के नागरिक कैसे संवाद और सुरक्षा बनाए रखते हैं।

7 मई को हुई थी पहली मॉक ड्रिल

गौरतलब है कि 7 मई 2025 को भी राजस्थान के 28 शहरों में एयर स्ट्राइक से बचाव के लिए मॉक ड्रिल और रात को ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई थी। जयपुर, अजमेर, कोटा, अलवर, सीकर जैसे शहरों में 15 मिनट तक ब्लैकआउट किया गया था और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभ्यास कराया गया था।

Updated on:
28 May 2025 10:10 pm
Published on:
28 May 2025 10:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर