
मोगरे की कलियों से करवाया शीतलता का एहसास, शीतल जल का चला फव्वारा
जयपुर.ज्येष्ठ मास में मंदिरों में ठाकुरजी को भीषण गर्मी से बचाने के लिए गर्भगृह में एयर कंडीशनर और कूलर से ठंडक पहुंचाई जा रही है वहीं फव्वारों की शीतल फुहारें छोड़ी जा रही है। गोविंददेवजी मंदिर में बुधवार को गर्भगृह में शीतल जल का फव्वारा चला। ठंडी तासीर वाली मोगरे की कलियों से भी शीतलता का अहसास करवाया। प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि गुलाब जल, केवड़ा जल मिश्रित पानी के फव्वारों में ठाकुरजी और राधा रानी पंद्रह मिनट तक भीगते रहे। तरबूज, खरबूज, आम, ककड़ी सहित विभिन्न शीतल व्यंजनों का भोग लगाया। रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर में महंत संजय गोस्वामी के सानिध्य में जलविहार सबयो मन भायो..., जैसे पदों का गायन किया।
पदों का किया गायन
आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर में पुजारी मातृप्रसाद शर्मा के सान्निध्य में झांकी सजाई। वहीं ऋतु पुष्पों से श्रृंगार कर आम, खरबूजे सहित अन्य फल अर्पित किए गए। सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में महंत अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार की फूल बंगला झांकी सजाई गई और शीतल जल से अभिषेक हुआ। प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि फूल बंगला झांकी सजाकर पदों का गायन किया। इसके बाद गर्भगृह में राधा सरस बिहारी ने चौसर खेला। धर्मप्रचारक विजयशंकर पांडेय ने बताया कि 11 मंदिरों में भोग किट महंत ने भेंट किए। न्यूसांगानेर रोड प्रजापति विहार स्थित चिंताहरण काले हनुमान जी मंदिर में महंत मनोहदरास के सान्निध्य में पवनपुत्र की विशेष फूल बंगला झांकी सजाई गई। कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ और दीपदान हुआ।
.......
Published on:
27 May 2020 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
