जयपुर

राजस्थान के नए मुख्य सूचना आयुक्त मोहन लाल लाठर नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किए आदेश

Rajasthan New Chief Information Commissioner: राजस्थान के नए मुख्य सूचना आयुक्त मोहन लाल लाठर नियुक्त किए गए। राज्यपाल कलराज मिश्र इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही 3 सूचना आयुक्त भी नियुक्त किए गए हैं।

2 min read
राजस्थान के नए मुख्य सूचना आयुक्त मोहन लाल लाठर नियुक्त

Rajasthan New Chief Information Commissioner : राजस्थान के नए मुख्य सूचना आयुक्त मोहन लाल लाठर को नियुक्त किया गया है। इसके लिए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आदेश जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने सुरेश चंद गुप्ता, महेंद्र कुमार पारख और टीकाराम शर्मा को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के भी आदेश जारी किए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त और आयुक्त पदों के अंतर्गत इनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से 3 वर्ष की अवधि अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो के लिए की है।

कौन हैं मोहन लाल लाठर?

मोहन लाल लाठर मूल रूप से हरियाणा के निवासी है। मोहन लाल लाठर को एमएल लाठर के नाम से भी जाना जाता है। लाठर 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। ऐसा बताया जाता है कि मोहन लाल लाठर, अशोक गहलोत के बेहद करीबी हैं। गहलोत के कार्यकाल में ही लाठर डीजीपी बनाए गए थे। अशोक गहलोत ने 2023 में उन्हें राज्य सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया था। अब भजनलाल सरकार में उन्हें राजस्थान के मुख्य सूचना आयुक्त के पद पर प्रमोट किया है। इससे पूर्व डीबी गुप्ता मुख्य सूचना आयुक्त थे।

यह भी पढ़ें -

3 सूचना आयुक्त बनाए गए

सुरेश चंद गुप्ता (प्रमोटी आईएएस) को सूचना आयुक्त बनाया गया है। सरकार में कई वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं। महेंद्र कुमार पारख भी सूचना आयुक्त बनाए गए। आरएएस अफसर महेंद्र पारख प्रमोट होकर आईएएस बने। पिछले साल रिटायर हुए थे। लॉ सर्विस से रिटायर्ड टीकाराम शर्मा को भी सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है।

यह भी पढ़ें -

Published on:
05 Jul 2024 02:42 pm
Also Read
View All
Rajasthan Transfer Ban: राजस्थान में तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ी, भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Rajasthan Weather : जयपुर सहित 15 जिलों में मावठ, ओलावृष्टि और शीतलहर का अलर्ट, बिजली गिरने से 2 मौत

किड्स कॉर्नर: चित्र देखो कहानी लिखो 63 …. बच्चों की लिखी रोचक कहानियां परिवार परिशिष्ट (21 जनवरी 2026) के पेज 4 पर किड्स कॉर्नर में चित्र देखो कहानी लिखो 63 में भेजी गई कहानियों में ये कहानियां सराहनीय रही हैं।

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम ने ली करवट, इन 8 जिलों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

UGC New Guidelines : यूजीसी के नए नियम पर मचा बवाल, करणी सेना ने चेताया, राजस्थान में एस-4 का हुआ गठन, जानिए क्यों?

अगली खबर