
demo pic
जयपुर
ऑन लाइन शेयर ट्रेडिंग में पैस इन्वेस्ट कर सिर्फ बीस मिनट में पैसा डबल करने के लालच में बेटे ने पिता के करीब ढाई लाख रुपए फूूंक दिए। बीस मिनट में पैसा डबल तो क्या दो दिन पहले जो पैसा भेजा गया था उसमें से एक नया पैसा भी वापस नहीं आया। जब पिता को इसका पता चला तो पहले तो उन्होनें बेटे की क्लास लगाई और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। जांच पड़ताल गलता गेट थाना पुलिस कर रही है।
गलता गेट थाना पुसिल ने बताया कि परमेश्वर शर्मा ने केस दर्ज कराया है। उनके बेटे के पास दो दिन पहले उनका फोन था। फोन में इंस्टाग्राम आईडी चैक करने के दौरान एक विज्ञापन मिला पैसा डबल करने का वह भी सिर्फ बीस मिनट में ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए.....। बेटे ने विज्ञापन को क्लिक कर लिया और उसे बाद उसके पास फोन आया। फोन करने वाले ने सिर्फ एक हजार रुपए इन्वेस्ट करने को कहा। बेटे ने पैसे भेज दिए, फिर कभी किस नाम पर कभी किस नाम पर और रुपए डलवाता रहा और कहने लगा कि सारे पैसे डबल होकर आज वापस भी मिल जाएगें।
बातों ही बातों में कुछ ही देर में बेटे ने पिता के फोन से करीब ढाई लाख रुपए इन्वेस्ट कर दिएं लेकिन एक भी पैसा वापस नहीं मिला। पैसा वापस आने की तो बात ही दूर इंस्टाग्राम आईडी पर लगातार ओर पैसा डालने के फोन आते रहे साथ ही ठग फोन भी करते रहे कि जल्द से जल्द पैसा वापस आने वाला है डबल होकर बस इतना पैसा और डालना होगा......। बेटे ने फोन बंद किया और बाद में पिता को दे दिया। लेकिन जब पूरा राज खुला तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस को कुछ नंबर भी दिए गए हैं जो फिलहाल बंद आ रहे हैं। ठगी की इस वारदात के बाद से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।
ठगी का एक और केस सांगानेर थाना इलाके से सामने आया है। सांगानेर में रहने वाली बीस साल की युवती से ऑनलाइन करीब सत्तर हजार रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने बताया कि साक्षी जैन को किसी ने फोन किया और खुद का नाम बाबूलाल बताया और कहा कि आपके पिता को कुछ रुपए मंगाए हैं। उनको जरुरत है आप जल्दी सेंड कर दो। साक्षी ने जल्दबाजी में रुपए सेंड कर दिए। बाद में पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है।
Published on:
30 Nov 2022 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
