15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की मेहरबानी, राजस्थान के 22 बांध हुए लबालब, आया इतना पानी

बारिश ने जगाई उम्मीद, राजस्थान के 22 बांधो पर मानसून की हुई मेहरबानी

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

neha soni

Jul 29, 2019

Monsoon 2019 : water level in 22 dams in Rajasthan

मानसून की मेहरबानी, जानिए राजस्थान के 22 बांधो में आया कितना पानी

जयपुर।
जयपुर के रामगढ़ बांध में पानी पहुंचने की शुरुआत भर ने ही जयपुर के लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है..ऐसा होना लाजमी भी है क्योंकि बरसों से सूखे रामगढ़ बांध से एक मुद्दत बात ये खुशखबरी मिल रही है। लेकिन जैसे रामगढ़ और बीसलपुर बांध पर जयपुरवासी उम्मीद लगाए बैठे है। ठीक वैसे ही पूरे राजस्थान में कई बांधों पर टकटकी लगाए इंतजार किया जा रहा है कि कब ये पानी से लबालब होंगे। क्योंकि ताजा स्थिति बता रही है कि अगर इन बांधों को भरा हुआ देखना है तो मानसून की मेहरबानी चाहिए। राजस्थान में कुल 22 बड़े बांध हैं।


राजस्थान के बांधों की स्थिति

चितौड़गढ़
राणाप्रताप सागर बांध
पूर्णभराव-352.81 आरएल मीटर
गेज-346.96 आरएल मीटर
अभी भराव-64.85 फीसदी

कोटा-कोटा बैराज
पूर्णभराव-260.30 आरएल मीटर
गेज-260 आरएल
अभी भराव-97.78 फीसदी

जवाहरसागर बांध
पूर्णभराव-298.70 आरएल मीटर
गेज-297.07 आरएल
अभी भराव-78.74 फीसदी

बांसवाडा
माही बजार सागर
पूर्णभराव-281.50 आरएल मीटर
गेज-273.50 आरएल
अभी भराव-57.04 फीसदी

हारो बांध
पूर्णभराव-6.40 आरएल मीटर
गेज-4.26 आरएल
अभी भराव-36.74 फीसदी


टोंक
बीसलपुर
पूर्णभराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर
गेज-304.87 आरएल मीटर
अभी भराव-5.63 फीसदी

गलवा बांध
पूर्णभराव क्षमता-6.10 आरएल मीटर
गेज-1.54 आरएल मीटर
अभी भराव-8.62 फीसदी

टोरडी सागर
पूर्णभराव क्षमता-9.15 आरएल मीटर
गेज-जीरो
अभी भराव-जीरो

धौलपुर
पार्वती बांध
पूर्णभराव क्षमता-223.41 आरएल मीटर
गेज-216.50 आरएल मीटर
अभी भराव-29.70 फीसदी

भरतपुर
सिकरी बांध
पूर्णभराव क्षमता-3.64 आरएल मीटर
गेज-जीरो
अभी भराव-जीरो


पाली
जवाई बांध
पूर्णभराव क्षमता-18.67 आरएल मीटर
गेज-0.70 आरएल मीटर
अभी भराव-7.48 फीसदी

सरदार समंद बांध

पूर्णभराव क्षमता-7.62 आरएल मीटर
गेज- जीरो
अभी भराव-जीरो

बूंदी
गुढा बांध
पूर्णभराव क्षमता-10.52 आरएल मीटर
गेज-3.81 आरएल मीटर
अभी भराव-21.63 फीसदी

जयपुर
रामगढ़ बांध
पूर्णभराव क्षमता-19.82 आरएल मीटर
गेज-जीरो
अभी भराव-जीरो

छापरवाड़ा बांध
पूर्णभराव क्षमता-5.18 आरएल मीटर
गेज-0.58 आरएल मीटर
अभी भराव-1.77 फीसदी

कालख सागर बांध

पूर्णभराव क्षमता-7.93 आरएल मीटर
गेज-जीरो
अभी भराव-जीरो

भीलवाड़ा
मेजा बांध
पूर्णभराव क्षमता-9.14 आरएल मीटर
गेज-जीरो
अभी भराव-जीरो

डूंगरपुर
सोम कमला अंबा बांध

पूर्णभराव क्षमता-13 आरएल मीटर
गेज-8.85 आरएल मीटर
अभी भराव-50.89 फीसदी


राजसमंद
राजसमंद बांध
पूर्णभराव क्षमता-9.15 आरएल मीटर
गेज-1.61 आरएल मीटर
अभी भराव-16.03 फीसदी



उदयपुर
जयसमंद बांध
पूर्णभराव क्षमता-8.38 आरएल मीटर
गेज-2.26 आरएल मीटर
अभी भराव-41.60 फीसदी

प्रतापगढ
जाखम बांध
पूर्णभराव क्षमता-31 आरएल मीटर
गेज-20.70 आरएल मीटर
अभी भराव-42.09 फीसदी