15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2022: राजस्थान में इस बार कितनी होगी बारिश? मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Monsoon 2022: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून 2022 (जून से सितंबर) को लेकर पहला अनुमान जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Monsoon 2022: राजस्थान में इस बार कितनी होगी बारिश? मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Monsoon 2022: राजस्थान में इस बार कितनी होगी बारिश? मौसम विभाग की भविष्यवाणी

Monsoon 2022: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून 2022 (जून से सितंबर) को लेकर पहला अनुमान जारी किया है। राजस्थान में इस मानसून औसत के आसपास बारिश होगी। जबकि पश्चिमी और दक्षिणी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश का आंकड़ा औसत से काफी कम रह सकता है। देशभर की बात करें तो इस मानसून औसत की 99 प्रतिशत बारिश होगी।

बदलेगा औसत बारिश का आंकड़ा

मौसम केन्द्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में बारिश के अनुमान के साथ ही क्षेत्रवार भी जानकारी दी गई है। राजस्थान में औसत के आसपास बारिश रह सकती है। उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश का आंकड़ा कम रहेगा। देखा जाए तो यहां औसत से काफी कम बारिश की संभावना बन रही है। बतादें कि राजस्थान में वर्ष 1961 से 2012 के आधार पर मानसून के दौरान औसत बारिश का आंकड़ा 415 एमएम रहता है। मौसम केन्द्र के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि इस बार देशभर में औसत बारिश का आंकड़ा बदला जा रहा है। ऐसे में राजस्थान में भी इस आंकड़े में आंशिक बदलाव किया जा सकता है। मौसम का दूसरा अनुमान मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा, जिसमें प्रति माह के हिसाब से बारिश होने का अनुमान बताया जा सकता है।

पिछले साल औसत से 17 प्रतिशत ज्यादा थी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में पिछले साल मानसून के दौरान बारिश का आंकड़ा औसत से 17 प्रतिशत ज्यादा रहा था। राजस्थान में सामान्य बारिश का आंकड़ा 414.5 एमएम है और बारिश का आंकड़ा 485.3 एमएम रहा था। इसमें भी ईस्ट राजस्थान में सामान्य बारिश का आंकड़ा 602.2 एमएम है जबकि 696.7 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। यानि औसत से 16 प्रतिशत ज्यादा। वेस्ट राजस्थान में सामान्य बारिश का आंकड़ा 265.3 प्रतिशत है, जबकि 317.5 एमएम बारिश दर्ज की गई जो औसत से 20 प्रतिशत ज्यादा रही थी। राजस्थान में पिछले साल कोटा संभाग में बारिश का आंकड़ा सबसे ज्यादा रहा था।

पिछले साल कहां कितनी बारिश दर्ज हुई
स्थान------------वास्तविक बारिश------------सामान्य बारिश
अजमेर----------458.1-------------------419.5
अलवर----------631.6-------------------553.3
बांसवाड़ा---------806.4-------------------844.6
बारां------------1131.6------------------774.5
भरतपुर----------596.3-------------------545.2
भीलवाड़ा---------615.4-------------------580.4
बूंदी------------975.5--------------------629.7
चित्तौड़गढ़--------752.3--------------------699.2
दौसा------------701---------------------585.9
धौलपुर----------621.3--------------------605.2
डूंगरपुर----------558.6--------------------624.6
जयपुर-----------565.8--------------------502.1
झालावाड़---------1130.3-------------------841.2
झुंझुनूं------------459.6--------------------406.1
करौली-----------692-----------------------616.9
कोटा------------1080.9--------------------716.6
प्रतापगढ़----------1162.6--------------------864.1
राजसमंद----------517.9--------------------506
सवाईमाधोपुर-------906.2---------------------617.4
सीकर------------582.6---------------------391.2
सिरोही------------563.2---------------------839
टोंक--------------664.5--------------------557
उदयपुर------------525.5--------------------587.4
बाड़मेर-------------242.7--------------------247.9
बीकानेर------------282.3---------------------229.6
चूरू---------------521.5--------------------315.5
हनुमानगढ़------------293.5-------------------263.5
जैसलमेर--------------273.5------------------162.1
जालौर----------------339.9-----------------385.7
जोधपुर----------------294.3-----------------278.1
नागौर-----------------485.9-----------------350.5
पाली------------------396.7-----------------450.3
श्रीगंगानगर--------------143.3-----------------201.8