6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2023: इस मानसून में झमाझम बारिश को लेकर बड़ा अपडेट, अलनीनो दिखाएगा असर

Monsoon 2023: देश में इस साल मानसून के सामान्य से कम रहने की आशंका जताई गई है। अलनीनो को इसका बड़ा कारण बताया गया है। मुख्यरूप से कृषि केंद्रित अर्थव्यवस्था होने के कारण सामान्य से कम बारिश देश के लिए खतरे की घंटी है।

2 min read
Google source verification
monsoon update.jpeg

प्रतीकात्मक तस्वीर

Monsoon 2023: देश में इस साल मानसून के सामान्य से कम रहने की आशंका जताई गई है। अलनीनो को इसका बड़ा कारण बताया गया है। मुख्यरूप से कृषि केंद्रित अर्थव्यवस्था होने के कारण सामान्य से कम बारिश देश के लिए खतरे की घंटी है। यह रिजर्व बैंक के महंगाई नियंत्रित करने के प्रयासों को भी झटका दे सकता है।

किसानों की परेशानी और बढ़ जाएगी
निजी एजेंसी स्काईमेट के मानसून पूर्वानुमान के अनुसार, जून से सितंबर तक चार महीने की औसत वर्षा की 868.8 मिमी की तुलना में 816.5 मिमी यानी कि 94% बारिश की संभावना है। इससे पहले स्काईमेट ने चार जनवरी को अपने पहले के पूर्वाभास में 2023 के मानसून का औसत से कम रहने का आकलन किया था और अब इसे बरकरार रखा है।

यह भी पढ़ें : Weather Forecast : मौसम को लेकर बड़ी खबर, अगले सप्ताह के अंत तक होगा ऐसा

उत्तरी व मध्य भारत में ज्यादा असर...
देश के उत्तरी व मध्य भागों में वर्षा की कमी होने का ज्यादा असर दिख सकता है। गुजरात, मप्र, महाराष्ट्र में जुलाई व अगस्त में अपर्याप्त बारिश होगी । पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी इसका असर हो सकता है। राजस्थान में पहले ही पानी का संकट है। ऐसे में अगर सामान्य से कम बारिश हुई तो किसानों की परेशानी और बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें : किसानों के काम की खबर: गर्मी में जुताई से बढ़ती मिट्टी की उपजाऊ क्षमता, जानें कैसे हल से करें जुताई

स्काईमेट के प्रबंध निदेशक जतिन सिंह ने कहा ट्रिपल-डिप-ला नीना के चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून के लगातार 4 पिछले मौसमों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा हुई। अब ला नीना समाप्त हो गया है। मानसून के दौरान अल नीनो की संभावना बढ़ रही है। इसकी वापसी कमजोर मानसून का कारण बनती दिख रही है। सरकारी एजेंसी भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आइएमडी) इस महीने के आखिरी सप्ताह में अपना पूर्वानुमान जारी करेगा, जिसे बाद तस्वीर साफ होगी ।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग