जबकि, जयपुर शहर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का यह अलर्ट अगले 90 मिनट के लिए है।
आगामी 48 घंटे यहां होगी बारिश
जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश आगामी 48 घंटे के दौरान होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 9 सितंबर से व पूर्वी राजस्थान में 10 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है।
अजमेर जिले में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड
अजमेर में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आनासागर झील और फॉय सागर झील का पानी अब लोगों के घरों में आने लगा है। अजमेर में कुछ ही घंटों में 4 इंच से ज्यादा बारिश ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिले के कई इलाके वैशाली नगर, जयपुर रोड, सूचना केंद्र चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, सावित्री कॉलेज मार्ग समेत अन्य इलाकों की सड़कें दरिया बन गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।