
Monsoon in Rajasthan: Heavy rain expected from July 16, thunderstorm alert in 20 districts
मानसून की ट्रफ लाइन में बदलाव
Monsoon in Rajasthan: मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी दी कि मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर भारत की तरफ शिफ्ट हो गई है। इस कारण राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम हो गई हैं। हालांकि, 16 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय होगा और राज्य में तेज बारिश का दौर शुरू होगा।
येलो अलर्ट जारी
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने जोधपुर , सीकर, नागौर, अलवर, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर , टोंक , भरतपुर में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 14 और 15 जुलाई को (14 july Weather Alert) राजस्थान में मानसून कमजोर रहेगा और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
16 जुलाई से मानसून का फिर से सक्रिय होगा
Monsoon to return to Rajasthan from July 16 : 16 जुलाई से मानसून एक बार फिर से सक्रिय होगा। दक्षिण राजस्थान के जालौर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, बारां, बूंदी, कोटा और भीलवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
हनुमानगढ़ में तेज आंधी और बवंडर
पिछले 24 घंटे के दौरान हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर क्षेत्र में तेज आंधी और बवंडर का सामना करना पड़ा। हनुमानगढ़ में 68 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिससे कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और रावतसर क्षेत्र में तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया।
पिछले 24 घंटों की भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, बूंदी, जयपुर और झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बूंदी में 86.0 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के मुकलावा, श्रीगंगानगर में 97 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
आगामी सप्ताह की संभावना
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले सप्ताह से प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर और जयपुर से होकर गुजर रही थी, जो अब उत्तरी भारत की तरफ शिफ्ट हो गई है। 16 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन मध्य भारत की तरफ शिफ्ट होने की संभावना है, जिससे राज्य में मानसून फिर से सक्रिय होगा।
इस प्रकार, 16 जुलाई से राजस्थान में मानसून के फिर से सक्रिय होने और तेज बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है। किसानों और आम जनता को आगामी मौसम के लिए तैयार रहना चाहिए।
Updated on:
14 Jul 2024 08:51 am
Published on:
14 Jul 2024 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
