
Rajasthan Rain : राजस्थान में चिलमिलाती धूम के बीच अब आइएमडी ने कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। उम्मीद है कि इससे तापमान में कमी आएगी। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में जैसलमेर में 42.2 डिग्री दर्ज व न्यूनतम तापमान फलौदी में 33.6 डिग्री दर्ज किया गया। अब आइएमडी ने तीन घंटे के अंदर मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट व कहीं - कहीं येलो अलर्ट जारी किया है।
आइएमडी के मुताबिक, राजस्थान के नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, भरतपुर जिलों में कई जगहों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। यहां आगामी तीन घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के धौलपुर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, बूंदी, बारां, टोंक, पाली, जोधपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने आगामी तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Updated on:
24 Oct 2024 03:43 pm
Published on:
19 Jul 2024 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
