प्रदेश में दो दिन और जारी रहेगा मेघ बरसने का सिलसिला
जयपुर। प्रदेश से विदा हुआ मानसून एक बार फिर से मेहरबान हुआ है। बीते 48 घंटे में राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर झमाझम मेघ मेहरबान हुए। इसके साथ ही 15 से अधिक जिलों में बीती रात मध्यम दर्जेे की बारिश अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बारिश का दौर सोमवार तक जारी रहेगा। हालांकि इस बीच तापमान में तीन डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज होने के साथ ही ठंडी हवाओं के असर से हल्की सर्दी का एहसास सुबह-शाम होने लगा है। वहीं निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या पैदा हो रही है।
अन्नदाताओं की बढ़ी चिंता
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान और हाड़ौती अंचल में तेज बारिश होनेे के आसार हैं। वर्षाजनित हादसों में प्रदेश में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। राजधानी जयपुर समेत अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, टोंक और सवाई माधोपुर में बारिश का दौर जारी है। कोटा, बारां और झालावाड़ में मूंग, उड़द और सोयाबीन की फसलें खराब हो गई है। जबकि सरसों की फसल की बुवाई का समय निकलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
सीएम ने गिरदावरी के दिए निर्देश
प्रदेश में हो रही बारिश पर सीएम अशोक गहलोत भी सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश में बीते दो दिन में हुई भारी बारिश से कई जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है। इन जिलों के जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि फसल खराबे की विशेष गिरदावरी कर किसानों को राहत दिलवाना सुनिश्चित करें। आमजन से अपील है कि खराब मौसम में यथासंभव सावधानी बरतें एवं अनावश्यक घर से ना निकलें।