
Jhalawar heavy rain...झालावाड़ में देर रात भारी बारिश, कई जगह पानी भरा
जयपुर। राजस्थान में मानसून की रफ्तार पर फिलहाल विराम जारी है। हालांकि आगामी दिनों में मौसमी परिस्थितियां अनुकूल होने से राहत की बूंदें आमजन के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में बरसेगी।
पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी
इससे पहले लगातार गर्मी और उमस से भाद्रपद मास में हाल बेहाल हैं। पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी है। वहीं बीते 24 घंटे में दिन का सबसे अधिक पारा गंगानगर का 39.4, जैसलमेर का 37, फलौदी का 37.8, जयपुर का पारा 34, बीकानेर का 38, टोंक का 35.1, पाली का 36.7, करौली का 35.1, अजमेर का 32.6, वनस्थली का 34.6, अलवर का 35.8, बूंदी का 34.6, सीकर का 33 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
रहेगा मौसम शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक एक सितंबर से मानसून सक्रिय होगा लेकिन इससे पहले अगले चार से पांच दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उड़ीसा-झारखंड व अन्य प्रदेशाें के ऊपर बने कम दबाव के कारण वापस बारिश के आसार प्रदेश में बने हैं। सितंबर के दूसरे सप्ताह के बाद से मानसून की विदाई होने के पूरे आसार हैं। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से देश में दक्षिणी पूर्वी इलाकों मानसून सक्रिय है।
Updated on:
27 Aug 2021 11:29 am
Published on:
27 Aug 2021 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
