
Patrika
जयपुर. राजस्थान में अब आगामी दो-तीन दिन में मानसून की बारिश शुरू होगी। तापमान में गिरावट होने से आम आदमी को भी राहत मिलेगी।
राजस्थान में लोग पिछले कई दिनों से मानसून का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग पहले 28 जून को मानसून के प्रवेश की बात कह रहा था, वहीं अब 30 जून को मानसून के प्रवेश की बात कही जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी तीन दिनों में मानसून के प्रवेश करने की प्रबल संभावना है। इस बीच बीते सप्ताह से सूर्यदेव की तपिश ने तापमान को बढ़ा दिया है। उमस के चलते जनजीवन धूप से परेशान है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाएं प्रभावी होने से मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने से आमजन को आगामी 24 घंटे में गर्मी से राहत मिलेगी।
जानकारी के अनुसारी आगामी 24 घंटे में कोटा-उदयपुर संभाग में प्री-मानसून बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। एक-दो दिन में भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में भी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार रहेंगे। राजस्थान में मानसून का प्रवेश 30 जून तक होने के पूरे आसार हैं।
कुछ जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग के जिलों में आगामी चार दिनों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही दक्षिण पूर्वी भागों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। मानसून के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने व वज्रपात के आसार रहेंगे।
यहां चलेगी धूल भरी आंधी
आज बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिले में धूल भरी आंधी चलने के साथ बारिश होने की संभावना है। कल बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सिरोही, राजसमंद, उदयपुर, बारां, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
यहां बरसे मेघ
बीते 24 घंटे में झालरापाटन में 36, झालवाड़ में 23, बांसवाड़ा के सलोपट में 24, बांसवाड़ा के दानपुर में 16, बारां के मंगरोल में 10 एमएम बारिश दर्ज की गई। इधर राजस्थान में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा जालौर का 46.2, बाडमेर-जैसलमेर का 45.5, जोधपुर का 45.3, बीकानेर का 44, चूरू का 44.4, जयपुर का 41.4 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।
Updated on:
27 Jun 2022 01:34 pm
Published on:
27 Jun 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
