
राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के धम्बोला में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अलवर में 32 और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में शाम को अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई। सड़कों पर पानी भर गया।
टिटहरी के बारे में मान्यता है कि उसके दिए अंडों की संख्या के आधार पर बारिश के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं। बड़े-बुजुगों की यह बात सही है तो इस बार टिटहरी ने तीन अंडे दिए हैं, जो अच्छी बारिश का संकेत है। माना जाता है टिटहरी एक अंडा दे तो सूखा, दो अंडे दे तो ठीक ठाक बारिश होती है। अगर टिटहरी तीन अंडे दे तो ये अच्छी बारिश के संकेत होते है।
प्रदेश में मानसून आने के बाद भी दिन का तापमान 44 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। सबसे अधिक तापमान मंगलवार को गंगानगर में 44 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में 41, बीकानेर में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
Updated on:
04 Jul 2024 09:24 am
Published on:
04 Jul 2024 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
