14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीया कुमारी की धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात, मेडता, भीम और राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रखी मांग

सांसद दीयाकुमारी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर राजसमंद में आने वाले विधानसभा क्षेत्र मेड़ता, राजसमंद और भीम में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 21, 2021

दीया कुमारी की धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात, मेडता, भीम और राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रखी मांग

दीया कुमारी की धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात, मेडता, भीम और राजसमन्द में केंद्रीय विद्यालय खोलने की रखी मांग

जयपुर।

सांसद दीयाकुमारी ने संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात कर राजसमंद में आने वाले विधानसभा क्षेत्र मेड़ता, राजसमंद और भीम में केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की।

दीयाकुमारी ने कहा कि केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति की कार्रवाई जितनी जल्दी होगी उतना ही छात्रों को आने वाले सत्र में लाभ मिल सकेगा। केंद्र सरकार के निर्देशन में शिक्षा के क्षेत्र में अप्रत्याशित कार्य हुए हैं। स्कूल शिक्षा में कीर्तिमान स्थापित करने में केन्द्रीय विद्यालय की महत्ती भूमिका है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विद्यार्थियों का भविष्य संवर सकता है, इसके लिए जरूरतमंद क्षेत्रों में केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना होनी चाहिए। पूरा राजसमन्द लोकसभा क्षेत्र लाभान्वित हो, इसके लिए केंद्रीय विद्यालय खोलने की अनुमति मिलना आवश्यक है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रधान ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें कि मेड़ता से केंद्रीय विद्यालय की दूरी 80 किमी है, जो मेड़ता के लिए उपयुक्त नहीं है। वहीं राजसमन्द, जिला एवं संसदीय क्षेत्र का मुख्यालय भी है, तो भीम उपखंड पर पूर्व सैनिकों की संख्या बहुत है।