
मानसून में राजस्थान का मालदीव बांसवाड़ा में प्राकृतिक झरने, टापू और पहाड़ियां देखने लायक हो जाती है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह काफी ख़ास है।

राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू में मानसून के समय खूब भीड़ आती है। यहां बारिश के बाद शानदार नजारे सबको आकर्षित करते हैं।

मानसून के समय राजस्थान में घूमने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यहां सुहाने मौसम में मानसून पैलेस, झीलें, बाली हिल्स और भी कई जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं।

बारिश के मौसम में सुंदर जगहों में करौली का पांचना बांध आकर्षण का केंद्र है। बरसात के मौसम में यहां का बहुत ही मनोरम दृश्य देखने के लिए मिलता है। यह बांध चारों तरफ से जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यह करौली का पिकनिक स्पॉट है।