19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झमाझम बारिश के साथ होगी मानसून की एंट्री, राजस्थान की इन जगहों पर घूमने का पहले ही कर लें प्लान

मानसून में राजस्थान का मालदीव बांसवाड़ा में प्राकृतिक झरने, टापू और पहाड़ियां देखने लायक हो जाती है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह काफी ख़ास है।

2 min read
Google source verification
Banswara

मानसून में राजस्थान का मालदीव बांसवाड़ा में प्राकृतिक झरने, टापू और पहाड़ियां देखने लायक हो जाती है। प्रकृति प्रेमियों के लिए ये जगह काफी ख़ास है।

Mount Abu

राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू में मानसून के समय खूब भीड़ आती है। यहां बारिश के बाद शानदार नजारे सबको आकर्षित करते हैं।

Udaipur

मानसून के समय राजस्थान में घूमने के लिए झीलों की नगरी उदयपुर बेस्ट ऑप्शन रहेगा। यहां सुहाने मौसम में मानसून पैलेस, झीलें, बाली हिल्स और भी कई जगह एक्सप्लोर कर सकते हैं।

Karauli

बारिश के मौसम में सुंदर जगहों में करौली का पांचना बांध आकर्षण का केंद्र है। बरसात के मौसम में यहां का बहुत ही मनोरम दृश्य देखने के लिए मिलता है। यह बांध चारों तरफ से जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यह करौली का पिकनिक स्पॉट है।