
- गुलाबी नगर में मौसम हुआ खुशनुमा
जयपुर। राजधानी जयपुर में मानसूनी बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि मेघ गुलाबी नगर में तेज नहीं बरस रहे है, लेकिन रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। लोगों को राजधानी जयपुर में पड़ रही तेज उमस व गर्मी से राहत मिली है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों से भी आज सवेरे बारिश होने के समाचार मिले हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मानसूनी बारिश का यह दौर अभी जारी रहने की संभावना है।
राजधानी जयपुर में रात से ही मेघ छाए हुए थे। आज सवेरे करीब साढ़े पांच बजे से शुरू हुई रिमझिम बारिश करीब आठ बजे तक चलती रही। इससे लोगों ने गर्मी से राहत पाई। मौसम खुशनुमा होने से लोग पिकनिक मनाने निकल पड़े। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों से भी बारिश होने के समाचार मिले हैं। दौसा में कल से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। ऐसी ही िस्थति अलवर व भरतपुर जिले में देखी गई। वहीं सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में भी बारिश का दौर चल रहा है। सीकर जिले में भी कई स्थानों पर बारिश हुई। वहीं कोटा-बूंदी, बारां व झालावाड़ जिले में कुछ स्थानों पर बारिश के समाचार मिले हैं।
Published on:
27 Jul 2024 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
