
Jaipur News: जयपुर। जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी से शुक्रवार सुबह बड़ी खबर सामने आई है। चंदवाजी में बाल वाहिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। जिन्हें चंदवाजी के पास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल की है।
पुलिस मुताबिक स्कूल बस विद्यार्थियों को लेकर चंदवाजी जा रही थी। इसी दौरान सलाडवास के पास एक बाइक चालक बस के सामने आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए।
हादसे के वक्त बस में करीब 40 से अधिक विद्यार्थी सवार थे। बस के पलटते ही चीख पुकार मच गई। तभी आसपास मौजूद लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। मौके पर मौजूद लोगों ने कांच के शीशे तोड़कर काफी मशक्कत के बाद बच्चों को बस से बाहर निकाला।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। अभिभावक अपने-अपने बच्चे का हालचाल जानने के लिए दौड़े चले आए। कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों के साथ-साथ परिजनों की भीड़ जुट गई। इस दौरान चिंतित परिजन अपने बच्चों के बारे में जानकारी लेते दिखे।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल एक दर्जन से अधिक बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। चंदवाजी थाना पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को साइड में करवरकर यातायात से चालू करवाया।
Updated on:
08 Nov 2024 09:40 am
Published on:
08 Nov 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
