
जयपुर। प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए राज्य सरकार की ओर से 24 अप्रेल से शुरू किए गए महंगाई राहत शिविरों में लाभान्वित परिवारों का आंकड़ा हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य सरकार की दस लोककल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार शाम तक इन कैम्पों के माध्यम से 1.57 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है, जबकि 6.92 करोड़ से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 51.59 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क घरेलू बिजली योजना में लगभग 86 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना में 10.29 लाख, मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 96.78 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 61.66 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 4.21 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 47.99 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 93.63 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 1.20 करोड़ एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 1.20 करोड़ से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।
10.80 करोड़ रुपए की लागत से होंगे पर्यटक स्थलों पर विकास कार्य
प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पर्यटक स्थलों का जीर्णोद्वार एवं उन्नयन कार्य करवाये जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन विकास कोष से 10.80 करोड़ रुपये की राशि के विकास कार्य करवाए जाने की मंजूरी दी है।
इसमें कोटा चम्बल के ठाकुर जी मंदिर ढ़ीपरी में 3.83 करोड़ रुपए, पीपलदा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में 2.48 करोड़ रुपए, राजसमंद के सिंहाड़ के प्राचीन चारभुजा मंदिर में 1.45 करोड़ एवं बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ स्थित बिग्गाजी धाम में 3.03 करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्य करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।
वीडियो देखेंः- किस 'वादे' की बात की सीएम ने ? | Ashok Gehlot | Rajasthan Government List Of Scheme
Published on:
12 Jun 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
