
राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान के बाद रार बरकरार है। नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने पाली के दौरे के दौरान बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कानून लाने वाली है जिससे जनसंख्या पर नियंत्रण हो सके। उनका कहना था कि जिनके दो-तीन से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और संसाधन घट रहे हैं। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। भारत सरकार अपने स्तर पर एक कानून लाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही वह कानून सबके सामने आ जाएगा। कानून आने के बाद लोग अपने आप ही परिवार नियोजन की तरफ अग्रसर होंगे।
हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया था। उन्होंने एक वर्ग पर अधिक बच्चा पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो। 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे। राजस्थान विधानसभा में भी ऐसे विधायक हैं, जिनकी 3 पत्नियां हैं।’
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा था कि ‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को राजस्थान में बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा था कि ‘जनसंख्या नियंत्रण में सभी का साथ होना चाहिए लेकिन हम देखते हैं कि एक श्रेणी है जिसमें कोई अंतर नहीं आ रहा है, लगातार जनसंख्या का प्रेशर बढ़ते हुए भी उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है।’
Published on:
16 Jul 2024 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
