25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन से ज्यादा बच्चे तो नहीं मिलेगा कोई लाभ, राजस्थान के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Rajasthan Politics : जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान के बाद मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification

राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान के बाद रार बरकरार है। नगरीय विकास मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने पाली के दौरे के दौरान बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा कानून लाने वाली है जिससे जनसंख्या पर नियंत्रण हो सके। उनका कहना था कि जिनके दो-तीन से ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है और संसाधन घट रहे हैं। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ रहे हैं। भारत सरकार अपने स्तर पर एक कानून लाने का प्रयास कर रही है। जल्द ही वह कानून सबके सामने आ जाएगा। कानून आने के बाद लोग अपने आप ही परिवार नियोजन की तरफ अग्रसर होंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 19 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार पर लगे ये गंभीर आरोप

4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे- बालमुकुंद आचार्य

हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बयान दिया था। उन्होंने एक वर्ग पर अधिक बच्चा पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो। 4 बेगम और 36 बच्चे अब नहीं चलेंगे। राजस्थान विधानसभा में भी ऐसे विधायक हैं, जिनकी 3 पत्नियां हैं।’

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बोल चुके CM भजनलाल

इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा था कि ‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को राजस्थान में बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा था कि ‘जनसंख्या नियंत्रण में सभी का साथ होना चाहिए लेकिन हम देखते हैं कि एक श्रेणी है जिसमें कोई अंतर नहीं आ रहा है, लगातार जनसंख्या का प्रेशर बढ़ते हुए भी उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है।’

यह भी पढ़ें : क्या इस्तीफा देकर बुरे फंस गए किरोड़ी लाल मीना? सवाई माधोपुर में कह दी ये बड़ी बात