जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर और उत्तर पश्चिमी इलाकों में दिन में मौसम का मिजाज गर्म रहा। हालांकि बीती रात सीकर, माउंटआबू और संगरिया में रात में पारा लुढ़क कर 20 डिग्री से नीचे चला गया। वहीं कोटा, झालावाड़, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने पर जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज कई जिलों में बादलवाही के साथ धूलभरी हवाएं चलने और कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के उत्तर पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम सामान्यतयाः शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते प्रदेश में लोगों को अब गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। वहीं दिन के तापमान में भी धीमी रफ्तार से हो रही गिरावट के कारण अब धूप की तपन भी कम महसूस होने लगी है।