15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेनेटरी पैड में नकल डिवाइस फिट करने वाला मास्टर मांइड जयपुर से पकड़ा, बड़ा खुलासा किया

पांच सप्ताह के बाद ही REET EXAM 2021 Result जारी कर शिक्षा विभाग ने बड़ा धमाका कर दिया तो अब Education Depaetment के धमाके को टक्कर देने के लिए Police विभाग ने एक भी एक बड़ा धमाका कर दिया।

2 min read
Google source verification
reet.jpg

जयपुर। पांच सप्ताह के बाद ही REET EXAM 2021 Result जारी कर शिक्षा विभाग ने बड़ा धमाका कर दिया तो अब Education Depaetment के धमाके को टक्कर देने के लिए Police विभाग ने एक भी एक बड़ा धमाका कर दिया। पुलिस विभाग ने रीट परीक्षा में नकल कराने के लिए छह लाख रुपए की चप्पल बनाने वाले तुलछाराम को दबोच लिया है। बीकानेर पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे जयपुर के अजमेर रोड से एक बहु मंजिला भवन से दबोचा है। Bikner Police को जब इसकी सूचना मिली तो पुलिस डिलेवरी मैन, दुधिया, मैंटिनेंस वर्कस बनकर वहां पहुंची और जब ये तय हो गया कि यह वही मोस्ट वांडेट हैं तो उसे दबोच लिया गया। उसे बीकानेर ले जाया गया है और वहां नियमानुसार पूछताछ की तैयारी की जा रही है।

छोटी दिवाली को सूचना मिली, बड़ी दिवाली को धमाका कर दिया
बीकानेर पुलिस को सूचना मिली थी कि तुलछाराम जयपुर में फरारी काट रहा है। तीन नवंबर यानि छोटी दीवाली को इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो बीकानेर से पुलिसकर्मी सादा वस्त्रों में जयपुर आ गए। यहां अजमेर रोड से एक सोसायटी से उसे धर लिया गया। बीकानेर पुलिस ने बताया कि तुलछाराम खुद तीन साल पुलिस विभाग में रहा। उसे पुलिस की कार्यशैली का अंदाजा था, इस कारण वह बचता चला गया। उसने जयपुर आने से पहले सीकर, अजमेर, गंगानगर, चूरू अपने जानकारों और रिश्तेदारों के यहां पर फरारी काटी थी।

चप्पल और सेनेटरी पैड में फिट कर दिया सामान
मुल्जिम से पूछताछ मे यह तथ्य सामने आये है कि ब्ल्यूटूथ डिवाइस इस तरह से तैयार करवाई जाती थी कि उसके अंदर वाईस कालिंग डिवाईस बैटरी, सिम सोकेट आदि फिट किये जा सके। एक मक्खी नुमा ब्ल्यूटूथ अभ्यार्थी के कान के अंदर बहुत बारीकी से सेट किया जाता। इस तरह से विशेष डिवाईस तैयार की जाती है। जिससे परीक्षा सेटर में किसी को भी शक ना हो। डिवाइस को अंडर गारमेंटस में बारीकी से छुपाकर इसका प्रयोग करवाया जाता है व पैरो मे चप्पल पहनने पर किसी को शक नही हो। तुलछाराम कालेर पर अजमेर, नागौर, सीकर, बीकानेर मे कुल 09 प्रकरण दर्ज है।