27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बच्चों की मां फंदे से झूली

पति के साथ कहासुनी होने पर उठाया कदम

less than 1 minute read
Google source verification

image

DeenDayal Sharma

Dec 12, 2015

लोहारिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दो बच्चों की मां अपने ही घर मे ही फंदे से झूल गई। गनीमत रही समय रहते उसे नीचे उतार लिया गया और महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। इससे उसकी जान बच गई। चिकित्सालय चौकी पुलिस के अनुसार जानामेड़ी हाल लोहारिया थाना क्षेत्र के विद्या पत्नी कैलाश भगोरा एवं उसके पति के मध्य हल्की कहासुनी हुई। इससे तैश में आई विद्या अपने ही घर में रस्सी से फंदा लगाकर झूल गई। इस पर पति ने उसे नीचे उतारा और एमजी में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार विद्या के दो बच्चे बच्चे हैं।
चार बच्चों की मां ने स्वयं के उपार उड़ेला केरोसिन
इधर, पति-पत्नी के झगड़े में तैश में आई चार बच्चों की मां ने स्वयं के उपर केरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में शुक्रवार रात महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां से गंभीर स्थिति पर उसे उदयपुर रैफर किया गया। चिकित्सालय चौकी पुलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के बाजना जिले के केलकच निवासी संतोष पत्नी नंदलाल भोई को शुक्रवार रात करीब 80 प्रतिशत झुलसी अवस्था में यहां लाया गया।