
जयपुर का मोती डूंगरी मंदिर अपनी अलग पहचान के साथ विख्यात है, यहां गजानंद के दर्शन करने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु आते है।
मोतीडूंगरी की तलहटी में भगवान गणेश का ये मंदिर आस्था और चमत्कार का केंद्र माना जाता है। मान्यता है कि यहां स्थापित भगवान गणेश कि प्रतिमा जयपुर नरेश माधोसिंह प्रथम की पटरानी के पीहर मावली से सन् 1761 में लाई गई थी। उस समय यह प्रतिमा 500 वर्ष पुरानी थी और आज की तारीख में यह प्रतिमा 760 साल पुरानी मानी जाती है। उस समय नगर सेठ पल्लीवाल ये मूर्ति लेकर आए थे और उन्हीं की देख-रेख में मोती डूंगरी की तलहटी में इस मंदिर को बनवाया गया था।
चढ़ाया जाता है लाल रंग का चोला
यहां एकदन्त को लाल रंग का चोला भी चढ़ाया जाता है और उनका आकर्षक श्रृंगार भी होता है।
सवा लाख लड्डुओं का लगाया भोग
मोती डूंगरी में 9 दिनों के पर्व शुरुआत भगवान गणेश को सवा लाख मोदकों का भोग लगाकर की जाती है।
यह भी पढ़ें : गणपति के लगा सवा लाख मोदकों का भोग
अपनी नई गाड़ी की पूजा के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते है
विनायक के मंदिर में लोग अपनी नई गाड़ी की पूजा कराना बेहद शुभ मानते है और बुधवार के दिन यहां का नजारा कुछ अलग ही रहता है ऐसा माना जाता है कि मोती डूंगरी में पूजा कराने से क दुर्घटना नहीं होती है।
Published on:
27 Aug 2022 04:40 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
