5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: कौन है IAS अफसर Neha Byadwal जिन्होंने 3 साल तक नहीं चलाया मोबाइल और 24 साल की उम्र में ही क्रैक कर दी UPSC

Motivational Story: सच्ची मेहनत और समर्पण का नतीजा था कि 2021 में चौथे प्रयास में UPSC CSE परीक्षा पास की और 569वीं रैंक हासिल की।

3 min read
Google source verification

Real Life Inspiration Story Of IAS Neha Byadwal: आज के समय में जहां लोग सोशल मीडिया और मोबाइल के बिना थोड़ी देर भी नहीं रह पाते और इन IAS अफसर ने पूरे 3 साल तक मोबाइल नहीं चलाया। यही फैसला उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। पहली बार में असफल होने के बाद इन्होने ठाना की वे सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करेंगी और इसी कारण 24 साल की उम्र में उन्होंने अपने चौथे प्रयास में UPSC की परीक्षा पास की और IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया।

राजस्थान से है नाता

नेहा ब्याडवाल का जन्म राजस्थान में ही हुआ लेकिन उनकी परवरिश छत्तीसगढ़ में हुई। पिता की सरकारी नौकरी के कारण उन्हें कई जगहों पर रहना पड़ा और स्कूल भी बदलने पड़े। हालांकि इन बदलावों ने उनकी पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं डाली और वह हमेशा ही कक्षा में अव्‍वल रही। जयपुर, बिलासपुर, भोपाल जैसे विभिन्न शहरों में पढ़ाई के बावजूद उन्होंने हमेशा अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित किया। रायपुर के डीबी गर्ल्स कॉलेज में पढ़ाई करते हुए विश्वविद्यालय भी टॉप किया। जिसके बाद पिता की सरकारी सेवा से प्रेरित होकर सिविल सेवा में जाने का मन बनाया।


यह भी पढ़ें : राजस्थान की 22 साल की बेटी ने 6 महीने में क्रैक की 3 सरकारी नौकरी, ये बताया Success Mantra

3 साल तक नहीं चलाया मोबाइल

IAS बनने का सफर उनके लिए आसान नहीं था। पहले तीन प्रयासों में UPSC की परीक्षा पास नहीं की लेकिन हार मानने के बजाय अपनी रणनीति बदली। नतीजा निकला सोशल मीडिया और मोबाइल फोन उनकी पढ़ाई में बहुत बड़ी रुकावट डाल रहे थे इसलिए उन्होंने इनसे पूरी तरह से दूरी बना ली। करीब 3 साल तक उन्होंने खुद को सिर्फ पढ़ाई के लिए समर्पित कर दिया और मोबाइल नहीं चलाया।

569वीं रैंक हासिल कर बनी अफसर

इस दौरान कई बार SSC की परीक्षा पास की लेकिन उन्होंने नौकरी की बजाय सिर्फ IAS बनने का लक्ष्य रखा। यही सच्ची मेहनत और समर्पण का नतीजा था कि 2021 में उन्होंने चौथे प्रयास में UPSC CSE परीक्षा पास की और 569वीं रैंक हासिल की। सिर्फ 24 साल की उम्र में उन्होंने 960 अंकों के साथ IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया।

यह भी पढ़ें : 6 साल में हासिल की 12 सरकारी नौकरियां, जानें राजस्थान के किसान परिवार में जन्मे IPS प्रेमसुख की सफलता की कहानी

सोशल मीडिया पर फेमस

सोशल मीडिया पर ये फेमस ये IAS अफसरों की लिस्ट में शामिल है। मॉडल फेस वाली IAS अफसर के सोशल मीडिया पर कई फॉलोअर्स हैं और पोस्ट डालते के साथ ही वायरल भी हो जाती है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग