
केन्द्रीय परिवहन मंत्री से मिला मोटर ड्राइविंग एसोसिएशन
मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल गडकरी से मिला। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति में ड्राइविंग स्कूलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने परमानेंट लाइसेंस से पहले चालक को ड्राइविंग सिमुलेटर पर प्रशिक्षण दिए जाने, लाइसेंस के लिए सिमुलेटर ट्रैक पर प्रशिक्षण दिए जाने के साथ ही वाहनों के लिए अलग पंजीकरण श्रेणी बनाने की मांग की। गडकरी ने सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
फिर से शुरू होगी ग्रामीण परिवहन सेवा
एमओयू किया
जयपुर. राजस्थान रोडवेज ने ग्रामीण परिवहन सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए रेल इंडिया लिमिटेड एण्ड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड के साथ एमओयू किया गया है। एमओयू के तहत अलवर में 39 मार्ग पर 54, जयपुर में 36 मार्ग पर 41, दौसा में 26 मार्ग पर 28 और सिरोही में 5 मार्ग पर 5 बसें चलाई जाएंगी।
Published on:
11 Jul 2023 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
