मोटर वाहन उप निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा कल से
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 और 13 फरवरी को आयोजित की जा रही मोटर वाहन उप निरीक्षक सीधी भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए तैयारी की जा रही है। बोर्ड चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि फर्जी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोकने और नकल पर नकेल कसने के लिए परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश से पहले व्यापक तलाशी की जाएगी।
इसके अलावा दस्तावेजों के आधार पर पहचान करने और फेस्किंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि प्रश्न—पत्र के पैकेट खोले जाने के संबंध में भी केन्द्राधीक्षक को भी निर्देश दिए गए हैं। प्रश्न पत्र के शील्ड पैकेट निर्धारित समय और अनुमत अधिकारियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे।