
जयपुर। प्रदेश में शुक्रवार को गर्मी ने अपने तेवर दिखाए। 10 शहरों का पारा 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। सर्वाधिक तापमान जैसलमेर में 44.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया। इधर प्रदेश में शनिवार से फिर मौसम पलटेगा। चार दिन आंधी—बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 9 मई से लेकर 12 मई तक 20 जिलों में 45 किमी रफ्तार से अंधड़ और बारिश की चेतावनी दी गई है।
इन जिलों में चेतावनी
मौसम विभाग ने चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जालौर, सीकर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, करौली, बारां, भरतपुर, अजमेर, अलवर, पाली, कोटा, बूंदी में अलर्ट जारी किया है।
आखिर क्या कारण है
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हिमालय क्षेत्र में जमीन से 5.8 किमी उपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके साथ ही राजस्थान के उपर चक्रवाती घेरा बना है। दूसरा च्रक्रवाती घेरा हरियाणा और यूपी के उपर सक्रिय है। वहीं तीसरा पूर्वी उत्तरप्रदेश और चौथा विदर्भ और बांग्लादेश के उपर है। विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिणी भारत तक एक ट्रफ लाइन जा रही है। इसी के साथ अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इससे दोनों राज्यों के उपर चक्रवाती घेरा बन रहा है।
कहां कितना तापमान
अजमेर 42.3
जयपुर 41.8
कोटा 44.1
डबोक 41.4
बाड़मेर 44.7
जैसलमेर 44.8
जोधपुर 42.7
बीकानेर 44.7
चूरू 44.1
श्रीगंगानगर 41.9
Published on:
08 May 2020 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
