23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसा ने किया रिश्ते को शर्मसार, बच्ची से कर रहा था गंदी हरकत

एक महीने पहले भी की थी गलत हरकत

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 06, 2022

मौसा ने किया रिश्ते को शर्मसार, बच्ची से कर रहा था गंदी हरकत

मौसा ने किया रिश्ते को शर्मसार, बच्ची से कर रहा था गंदी हरकत

जयपुर में एक मौसा ने रिश्ते को शर्मसार करते हुए स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची से पार्क में अश्लील हरकत की। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वायड की नोडल अधिकारी सुनीता मीना के नेतृत्व में ऑपरेशन सेफर सिटी, सेफर स्ट्रीट अभियान के तहत
महिला कांस्टेबल नीलम और अन्य कांस्टेबल के साथ भगत सिंह पार्क में मनचलों पर निगरानी करते हुए राउंड ले रहे थे। तभी निर्भया टीम ने देखा कि एक व्यक्ति पार्क में बैठकर स्कूल की बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। वो काफी देर से ऐसा कर रहा था|तभी निर्भया टीम उनके पास गई और अपना परिचय देकर पूछताछ की तो लड़की ने कहा कि यह रिश्ते में मेरा मौसा लगता है| आज स्कूल की छुट्टी के बाद मुझे गिफ्ट देने के बहाने पार्क में ले आया|निर्भया ने उस व्यक्ति से बात की तो वह निर्भया टीम से ही बदतमीजी करने लगा और कहने लगा कि आप कौन होते हो मुझसे पूछताछ करने वाले मैं कुछ भी करूं। निर्भया टीम ने बालिका के मौसा और बालिका को आदर्श नगर थाने पर लेकर आए और निर्भया ने बच्ची की मां को थाने पर बुलाया। बच्ची की मां ने बताया कि बच्ची के पिताजी नहीं है और ना ही कोई भाई बहन है यह व्यक्ति रिश्ते में इसका मौसा लगता है। इसने लगभग एक महीने पहले भी मेरी बेटी के साथ गलत हरकत की थी जिसके कारण हमारा झगड़ा हुआ। इसने वहां से अपना मकान खाली कर दिया था| आज फिर से इसने दोबारा ऐसा किया है । इस पर निर्भया टीम ने आरोपी को थाना आर्दश नगर को सुपुर्द कर गिरफ्तार करवाया।