
जयपुर में पैंथर का आबादी इलाके में मूवमेंट, दो बछड़ों का किया शिकार, एक सप्ताह में कई जानवरों पर हमला
जयपुर. झालाना जंगल (Jhalana forest) से पैंथर्स की आबादी इलाके में मूवमेंट (Movement of panthers in populated area) थम नहीं रही है। भोजन की तलाश मेें आए एक पैंथर ने रविवार अलसुबह इंदिरा गांधी सेक्टर-11 (Indira Gandhi Sector-11) में गोदावरी मार्ग स्थित एक फार्म हाउस में दो बछड़ों का शिकार किया। इससे लोगों में दहशत हो गई।
स्थानीय निवासी lalu singh ने बताया कि एक सप्ताह से पैंथर की आवाजाही (Movement of panthers in populated area) हो रही है। तीन दिन पहले भी पैंथर ने एक श्वान का शिकार किया था। इसके अलावा पिछले दिनों कई मवेशियों को निशाना बनाया है। वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि पैंथर से लोगों को भी खतरा है। वहीं वन अधिकारियों ने कहा कि फार्म हाउस झालाना जंगल से जुड़ा हुआ है। पैंथर के पगमार्क मिले हैं, लेकिन उसे ङ्क्षपजरा लगाकर पकड़ा नहीं जा सकता है। निगरानी की जाएगी।
Published on:
17 Jul 2023 01:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
