
सांसद दीया कुमारी पहुंची जामडोली, विशेष बच्चों ने गाया गाना और डांस भी किया
जयपुर।
राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने मंगलवार को जामडोली स्थित राजकीय विमंदित गृह, विशेष विद्यालय व अपना घर आश्रम और वृद्धा आश्रम का दौरा किया। उन्होंने दिव्यांगों और वृद्धजनों के खाने पीने व रहने के स्थान का अवलोकन किया। इस दौरान संस्था के बच्चों ने सांसद दीया कुमारी को गाना गाकर सुनाया और नृत्य भी प्रस्तुत किया। सांसद दीया कुमारी ने बच्चों से मिलकर खुशी जाहिर की और बच्चों को बच्चों को बादाम व चॉकलेट वितरित किए।
दीया ने अपना घर आश्रम के सलाहकार अमिताभ कौशिक से अपने संसदीय क्षेत्र राजसमन्द में भी वृद्धाश्रम खोलने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान संस्था परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर समाजसेवी ताहिर सुतरवाला, रामू रामदेव, डॉ. राजकुमार, प्रधान हरिनारायण उपस्थित रहे। इससे पहले संस्था के अधीक्षक अजय मीणा, अपना घर आश्रम के सलाहकार अमिताभ कौशिक, उपाध्यक्ष कविता मीणा, सचिव रिम्मू खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष संदीप सौगानी ने सांसद दीया कुमारी का स्वागत किया और बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री भेंट की।
Published on:
09 Nov 2021 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
