27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली उपभोक्ताओं से रुके लूट और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति लागू करे सरकार-मीणा

बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं की जा रही लूट और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति सहित कई मांगों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को जवाहर सर्किल स्थित अपने आवास से कूच किया। विद्युत निगम कर्मचारियों के साथ निकले किरोड़ी को पुलिस ने स्टेट हैंगर के पास खाली जमीन पर रोक लिया। यहां किरोड़ी धरने पर बैठ गए।

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jul 12, 2021

बिजली उपभोक्ताओं से रुके लूट और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति लागू करे सरकार-मीणा

बिजली उपभोक्ताओं से रुके लूट और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति लागू करे सरकार-मीणा

जयपुर।

बिजली निगम द्वारा उपभोक्ताओं की जा रही लूट और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति सहित कई मांगों को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को जवाहर सर्किल स्थित अपने आवास से कूच किया। विद्युत निगम कर्मचारियों के साथ निकले किरोड़ी को पुलिस ने स्टेट हैंगर के पास खाली जमीन पर रोक लिया। यहां किरोड़ी धरने पर बैठ गए। इसके बाद 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विद्युत भवन में उर्जा सचिव से दिनेश कुमार से हुई वार्ता के बाद मामला शांत हुआ।

किरोड़ी ने कहा कि विद्युत कर्मचारियों एवं अधिकारियों का एक डिस्कॉम से दूसरे डिस्कॉम में स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से कर्मचारी अवसाद में हैं। इसलिए इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति लागू की जाए, ताकि कर्मचारियों पर मानसिक दबाव कम हो। उन्होंने दिल्ली और पंजाब मॉडल की तर्ज पर राहत देने की मांग की। दिनेश कुमार ने आश्वस्त किया कि इन मुद्दों पर उच्च स्तर पर बातचीत कर जल्द हल निकालेंगे। मीणा ने चेतावनी दी कि अगर समाधान नहीं निकला तो मुख्यमंत्री आवास का कूच किया जाएगा।

किरोड़ी ने ये मांगें भी रखी

- दिल्ली सरकार की तर्ज पर 300 यूनिट तक सभी उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जाए

- पंजाब सरकार की तर्ज पर किसानों को कृषि कनेक्शन के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाए

- किसानों को कृषि कनेक्शन तुरंत दिए जाएं

- सभी उपभोक्ताओं के बिजली बिल 1 की बजाय 2 महीले में जारी किए जाएं

- बिजली बिल जुड़कर आ रहे स्थाई शुल्क, विद्युत शुल्क एवं नगरीय उपकर जैसे करों की लूट बंद हो

- स्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली जा रही लूट को बंद किया जाए

- बजट घोषणा के अनुसार किसानों को एक हजार ुपए की सब्सिडी सरकार तुरंत जारी करे

- बीसीआर के नाम पर लूट बंद की जाए

- किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराई जाए

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग