जयपुर। दौसा जिले के दलित परिवार की एक बेटी की शादी में दबंगों की ओर से अड़ंगा लगाए जाने की शिकायत और सुरक्षा के बीच शादी कराने की मांग को लेकर बुधवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा पीडि़त परिवार के साथ सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्य सचिव से मिलकर इस मामले में पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग की।
सांसद मीणा ने बताया कि रामगढ़ पचवारा के गांव चांदाबास में दलित बेटी की शादी होने जा रही है। लेकिन दबंगों ने शादी नहीं होने देने की चेतावनी दी है। मीणा ने आरोप लगाया मामले में प्रशासन मदद नहीं कर रहा है, क्योंकि दबंगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। मीणा ने बताया कि पूर्व में भी पीडि़ता की दो बहनों के विवाह में दबंगों ने अड़चन डाली थी तब मैंने थाने में तेल की रस्म संपन्न करवाई थी।
इस पर मुख्य सचिव ने दौसा कलक्टर को फोन पर इस मामले में निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया की शादी में कोई अड़चन नहीं आएगी। इसके बाद बेटी न्याय के लिए परिजन के साथ सचिवालय में गांधी प्रतिमा के सामने बैठी। दौसा कलक्टर ने सांसद को फोन कर आश्वासन दिया विवाह प्रशासन की निगरानी में सम्पन्न कराया जाएगा, इसके लिए वे खुद शादी में मौजूद रहेंगे।