
Photo- Rajkumar Roat X Handle
राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना एक के बाद जगह खाद बनाने वाली फैक्ट्रियों पर छापेमार कार्रवाई कर रहे है। इसी कड़ी शुक्रवार को किरोड़ी लाल मीना ने उदयपुर में दूसरे दिन भी खाद बनाने वाली फैक्टरियों पर छापे मारे। कृषि अधिकारियों ने पांच फैक्टरियों में जांच-पड़ताल कर सैंपल एकत्रित किए। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बांसवाड़ा सांसद राजकुमार रोत ने किरोड़ी लाल मीना द्वारा की जा रही कार्रवाई को सराहनीय बताया।
राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि 'उदयपुर सर्किट हाउस में वर्तमान कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से शिष्टाचार मुलाकात हुई। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। उनके द्वारा उदयपुर में फर्जी खाद बीज गोदामों पर की जा रही कार्रवाई सराहनीय है।'
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना की अगुवाई में कृषि विभाग की टीमों ने उदयपुर में विभिन्न फैक्टरियों से शुक्रवार को 29 सैंपल एकत्रित किए। सभी सैंपल जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजे जाएंगे। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गड़बड़ी सामने आने पर संबंधित फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। साथ ही ऐसी फैक्टरियों का लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे।
Published on:
21 Jun 2025 02:36 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
