जयपुर

Muhana Mandi : टमाटर हो रहा लगातार महंगा, हरी मिर्ची के दाम गिरे, ग्वार फली महंगी

प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना में आज टमाटर के दाम चढ़ते हुए दिखाई दिए। आज जयपुर स्थित थोक मंडी में टमाटर के दाम ऊपर में 48 रुपए प्रति किलो तक बोले गए। वहीं लंबे समय तक ऊपर रहने के बाद अब हरी मिर्ची के दाम नीचे आने लगे हैं।

2 min read
Aug 06, 2025

- मुहाना थोक मंडी में आज भी आलू-प्याज और लहसुन के दाम स्थिर

जयपुर। प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मुहाना में आज टमाटर के दाम चढ़ते हुए दिखाई दिए। आज जयपुर स्थित थोक मंडी में टमाटर के दाम ऊपर में 48 रुपए प्रति किलो तक बोले गए। वहीं लंबे समय तक ऊपर रहने के बाद अब हरी मिर्ची के दाम नीचे आने लगे हैं। आज थोक मंडी में हरी मिर्ची के दाम 30 से 35 रुपए के बीच रहे। इसके अलावा मंडी में आज ग्वार फली के दाम 80 से 90 रुपए के बीच रहेे। मंडी में आज ​भिंडी, अरबी, करेला, फूल और पत्ता गोभी व नींबू के दाम सामान्य बने रहे। दूसरी ओर मंडी स्थित आलू प्याज मंडी में आज भी आलू-प्याज और लहसुन के दाम स्थिर रहे। आज मंडी में आलू 7 से 12 रुपए तो प्याज के दाम 9 से 19 रुपए के बीच रहे तो लहसुन के दाम आज भी 20 से 70 रुपए के बीच बिका। आज मुहाना थोक मंडी में स​ब्जियों के दाम इस प्रकार रहे।

मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव

टमाटर हाइब्रिड 45 से 48 रुपए

मिर्ची 30 से 35 रुपए

बारीक मिर्च 30 से 32 रुपए

फूल गोभी 30 से 32 रुपए

पत्ता गोभी 18 से 22 रुपए

करेला 16 से 25 रुपए

शिमला मिर्च 55 से 60 रुपए

नींबू 20 से 25 रुपए

लोकी 15 से 18 रुपए

भिंडी 18 से 20 रुपए

अदरक 45 से 70 रुपए

ग्वार फली 80 से 90 रुपए

बैंगन 15 से 30 रुपए

कद्दू 7 से 8 रुपए

खीरा पॉलीहाउस 25 से 29 रुपए

तुरई 50 से 60 रुपए

अरबी 15 से 17 रुपए

टिंडा 45 से 70 रुपए

कैरी 45 से 50 रुपए

- इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष, जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ, मुहाना टर्मिनल मार्केट

---------------------------------------------

आलू हो रहा सस्ता

आलू 7 से 12 रुपए

प्याज लोकल 9 से 12 रुपए

प्याज एमपी 12 से 15 रुपए

प्याज नासिक 16 से 19 रुपए

लहसुन 20 से 70 रुपए

- शिवशंकर शर्मा, अध्यक्ष, मुहाना आलू आढ़तिया संघ, जयपुर

Published on:
06 Aug 2025 11:56 am
Also Read
View All
CM भजनलाल का बड़ा एलान: राजस्थान बनेगा साइबर क्राइम कंट्रोल और महिला सुरक्षा का मॉडल, कांस्टेबलों को कहा- सोने पर सुहागा

Jaipur Accident: 4 को पकड़ा, 2 की तलाश…सर्कल से टकराई थी कार, एयरबैग खुले फिर भी रफ्तार नहीं थमी, जो सामने आया रौंद डाला

Jaipur Audi Accident: गुस्साई भीड़ ने 4 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया था तो भागे कैसे? ‘मदद की बजाय हल्का बल प्रयोग किया’

राजस्थान पुलिस अकादमी में नियुक्ति पत्र पाकर भावुक हुए नव आरक्षक, बोले- मेहनत और ईमानदारी से करेंगे प्रदेश की सेवा

जामडोली स्थित सामाजिक न्याय संकुल का मामला: दस साल से प्रस्तावित है सरकारी डिस्पेंसरी, लेकिन अब तक कागजों में

अगली खबर