25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रीनाथजी के द्वार आ रहा अंबानी परिवार, घर में नए मेहमान के आने की खुशी में करेंगे विशेष पूजा

अंबानी परिवार में खुशी पर प्रभु श्रीनाथजी में भव्य मनोरथ गुरुवार को, कोकिला बेन के अलावा अंबानी परिवार के सदस्य कल नाथद्वारा आएंगे, फूलों, पौधों और लाइटिंग से की जा रही आकर्षक सजावट

2 min read
Google source verification
mukesh ambani

श्रीनाथजी के द्वार आ रहा अंबानी परिवार, घर में नए मेहमान के आने की खुशी में करेंगे विशेष पूजा

जयपुर। रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी परिवार में आए नए मेहमान की अपार खुशियों को लेकर प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को अभूतपूर्व मनोरथ कराया जाएगा। इसे लेकर जोर शोर से तैयारियां शुरू हो गई है। मंदिर के मोतीमहल से लेकर मंदिर तक इन तैयारियों में पहली बार ऐसी सजावट की जा रही है।

मुकेश अंबानी के दादा एवं उनकी माता कोकिला बेन अंबानी के पड़ दादी बनने की खुशी में गुरुवार को नाथद्वारा में बिराजित आराध्य प्रभु श्रीनाथजी को भव्य मनोरथ कराया जाएगा। इसमें श्रीजी बावा एवं निधि स्वरूप लाड़ले लालन को इस भव्य मनोरथ के अवसर पर विशेष चंवरियां सजाई जाएंगी। गुरुवार को प्रात: राजभोग की झांकी में ही होने वाले इस मनोरथ के अवसर पर कोकिला अंबानी के अलावा परिवार के सभी सदस्यों के गुरुवार को नाथद्वारा आने का कार्यक्रम है।

इस दौरान ये सभी सदस्य प्रात: राजभोग की झांकी से पहले यहां पहुंचकर सीधे मंदिर जाएंगे। जहां, राजभोग के दर्शन करने के बाद निधि स्वरूप लाड़ले लालन के दर्शन करेंगे। वहां से सभी सदस्य महाप्रभुजी की बैठक में पहुंचेंगे। जहां, बगीचे में कुछ देर रुकने के बाद मोतीमहल चौक में पहुंचेंगे। जहां इनके कुछ देर रुकने के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए मोतीमहल चौक में पार्टिशन किया गया। इससे दर्शन करने जाने का मार्ग अलग रहेगा एवं वहां से आने के दौरान बगीचे में से होकर मोतीमहल चौक में कुछ देर रुककर प्रस्थान कर जाएंगे।


मनोरथ कराने के लिए मुकेश अंबानी, नीता अंबानी तथा इनके पुत्र आकाश व अनंत पुत्र वधु एवं पौत्र तथा भाई अनिल अंबानी, टीना अंबानी, उनके पुत्र अनमोल एवं अंशुल सहित सभी सदस्य यहां आएंगे। जबकि, कोकिला बेन अंबानी, जो कि मंदिर मंडल नाथद्वारा की बोर्ड उपाध्यक्ष भी हैं, उनके आने का कार्यक्रम अभी पूरी तरह से तय नहीं हो पाया है। वे दो दिन पूर्व ही लंदन से मुंबई पहुंची हैं। वहीं कोरोना काल के शुरू होने के बाद से ही लगभग दो साल से अधिक समय से वे प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन करने भी नहीं आ पाई हैं।