
कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज ने पुलिस को चेताया
जयपुर। मान्यावास निवासी युवक मुकेश सैनी के लापता होने के 5 दिन बाद भी सुराग नहीं लगने पर मानसरोवर एसीपी कार्यालय पर हुए प्रदर्शन में कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज भी पहुंचें। उन्होंने मामले में पुलिस की ओर से की जा रही लचर तफ्तीश पर नाराजगी जाहिर की। इस दौरान उन्होंने एसीपी हरिशंकर से बात की, जिसमें पुलिस की ओर से युवक की तलाश के लिए दो दिन का समय मांगा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की तलाश के लिए नई टीम बनाई जा रही है। इसमें जांच पुलिसकर्मी शामिल होंगे। भारद्वाज ने चेताया कि यदि इस प्रकरण में कोई अनहोनी होगी तो उसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी।
बता दें कि पांच दिन पहले मानसरोवर थाना इलाके से गायब हुए युवक मुकेश सैनी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। अभी तक केवल युवक की बाइक लावारिस हालात में बरामद हुई है। परिजनों का आरोप है कि वे लगातार मुकेश सैनी की तलाश कर रहे हैं। जगह—जगह के सीसीटीवी फुटेज उन्होंने अपने स्तर पर एकत्रित किए हैं। लेकिन, इसके बावजूद पुलिस कोई मदद नहीं कर रही हैं।
ऐसे में सहायक पुलिस आयुक्त मानसरोवर कार्यालय पर बड़ी संख्या में सैनी समाज के महिलाएं व पुरूष और स्थानीय लोग एकत्रित हुए। उन्होंने एसीपी और थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली से गुस्साए परिजनों ने कहा कि यदि पुलिस मदद करे तो लापता मुकेश का पता लग सकता है। प्रदर्शन के दौरान मुकेश सैनी के परिजन, पार्षद प्रत्याशी रतन सैनी, रामचंद्र सैनी, दिनेश सैनी, विकास सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
Published on:
07 Nov 2022 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
