22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल और सीडी बेचने वाला गन्या, कैसे बना HS मुन्ना तलवार का Right Hand, जानें पूरा सच

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Munna talwar and gannya

मोबाइल और सीडी बेचने वाला गन्या, कैसे बना HS मुन्ना तलवार का Right Hand, जानें पूरा सच

धीरेन्द्र भट्टाचार्य / जयपुर। कमिश्नरेट ने सट्टा बाजार में सक्रिय बदमाशों पर नकेल डालने की तैयारी जुट गई है। सट्टा गिरोह सरगना हिस्ट्रीशीटर मुन्ना तलवार के सबसे करीबी गुर्गें फिरोज उर्फ गन्या को भी कमिश्नरेट ने बदमाशों की हिट लिस्ट में शामिल कर लिया है, जिसके चलते अब उसकी भी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की जा रही है। सरेराह फायरिंग के मामले में गन्या से अभी संजय सक्रिल थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

गिरोह के लिए हथियार जुटाता है गन्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ क्षेत्र निवासी फिरोज खान उर्फ बबल्या उर्फ गन्या की हथियार तस्करों के साथ अच्छी जान-पहचान है। इसके चलते गन्या का गिरोह के लिए मुख्य काम पिस्टल और कारतूस की व्यवस्था करना है। हाल ही मुन्ना और दो युवतियों सहित नागौर से गिरफ्तार हुए बदमाशों से बरामद चार पिस्टल और दस कारतूस भी गिरोह को गन्या ने मुहैया करवाए थे। सट्टा और फायरिंग के मामले में नाहरगढ़ के बाद गन्या से अब संजय सर्किल थाना पुलिस प्रोडक्शन वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस गन्या से हथियार तस्करों की जानकारी लेकर उनको भी चिन्हित कर रही है।

मुन्ना गिरोह ने बनाया बड़ा बदमाश

गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस की पूछताछ के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार गन्या पहले मोबाइल और सीडी बेचने का काम करता था। अश्लील सीडी रखने के मामले में करीब सात साल पहले उसे नाहरगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान वह मुन्ना गिरोह से जुड़ गया और अपराध जगत में वो गिरोह के खास गुर्गे के नाम से चर्चित हो गया। पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों मुन्ना की ओर से की गई फायरिंग की करीब आधा दर्जन वारदातों में गन्या भी साथ था, जिसके चलते उससे पहले माणाकचौक और फिर नाहरगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हिस्ट्रीशीट की तैयारी

गिरफ्तार गन्या से एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर की टीम पूछताछ कर उसका अपराधिक रिकार्ड तैयार कर रही है। गन्या के खिलाफ अभी तक शहर के विभिन्न थानों में बारह मामले दर्ज हैं। सागर ने बताया कि गन्या का तमाम अपराधिक रिकार्ड जुटा लिए गए हैं, जिसके आधार पर उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग