12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: मेयर ने लगाई झाडू, वार्डों में भी हुई सफाई, सौम्या गुर्जर बोली, मुहिम को आगे बढ़ाएंगे

Nagar Nigam Jaipur: प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में मंगलवार को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत हुई। राजधानी जयपुर में भी ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने अफसरों के साथ एसएमएस अस्पताल के बाहर झाडू लगाकर अभियान की शुुरुआत की।

2 min read
Google source verification
Jaipur: मेयर ने लगाई झाडू, वार्डों में भी हुई सफाई, सौम्या गुर्जर बोली, मुहिम को आगे बढ़ाएंगे

Jaipur: मेयर ने लगाई झाडू, वार्डों में भी हुई सफाई, सौम्या गुर्जर बोली, मुहिम को आगे बढ़ाएंगे

जयपुर। प्रदेश के नगरीय निकाय क्षेत्रों में मंगलवार को विशेष सफाई अभियान की शुरुआत हुई। राजधानी जयपुर में भी ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने अफसरों के साथ एसएमएस अस्पताल के बाहर झाडू लगाकर अभियान की शुुरुआत की, वहीं नवनियुक्त विधायक बाल मुकुंदाचार्य व हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने गोविंददेवजी मंदिर के बाहर झाडू लगाकर अभियान का आगाज किया। जगह—जगह कचरा गंदगी देख अफसरों को फटकार भी लगाई। अब एक पखवाड़े तक शहर में विशेष सफाई अभियान चलेगा।

जनसहभागिता से स्वच्छता अभियान (स्वच्छता पखवाड़ा) के तहत ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर ने एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर दो के बाहर झाडू लगाकर विशेष सफाई अभियान शुरू किया। इस दौरान स्वास्थ्य उपायुक्त नवीन भारद्वाज सहित अन्य जोन उपायुक्तों ने भी झाडू लगाई। महापौर ने सफाई कर्मचारियों से संवाद कर आज पूरी टोंक रोड पर सफाई करने के निर्देश दिए, वहीं अभियान में शहर को साफ—स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प भी करवाया। इस दौरान दुकानदारों के साथ थड़ी—ठेले वालों को सड़क पर कचरा नहीं फैलाने और दुकानों पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि तीन दिन से इस अभियान को लेकर तैयारी की गई, आज से अभियान शुरू हो रहा है। स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है, इसमें सभी को भागीदारी निभानी चाहिए।

स्वच्छता योद्धा होंगे सम्मानित
मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में आमजन को जोड़कर स्वच्छता की मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने स्वच्छता योद्धाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शहर स्वच्छ एवं सुन्दर दिखे इसके लिये बेहतर प्रयास किया जाना चाहिए। बेहतरीन योगदान देने वाले स्वच्छता योद्धा को सम्मानित किया जाएगा।

वार्डों में भी हुई सफाई
उन्होंने सीएसआई, एसआई को घर-घर कचरा संग्रहण, रोड स्वीपिंग, रोड साईड में घास-झाडियों की कटिंग, ओपन कचरा डिपो को हटवाने का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि ग्रेटर निगम के वार्डो में जनसहभागिता से स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान शुरू किया गया।

मिली कचरा—गंदगी, अफसरों को फटकार
हैरिटेज नगर निगम में गोविंददेवजी मंदिर से अभियान की शुरुआत हुई। यहां नव नियुक्त विधायक बालमुकुंदाचार्य के साथ मेयर मुनेश गुर्जर व निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने झाडू लगाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान गोविंददेवजी मंदिर के बाहर और सब्जी मंडी के आसपास झाडू लगाई गई। इस दौरान जनता मार्केट सब्जी मंडी में जगह—जगह कचरा गंदगी मिलने पर विधायक व मेयर ने अफसरों व कार्मिकों को फटकार लगाई। कारण पूछने पर अफसरों से जबाव देते नहीं बना। इस पर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने यहां तक कहा, 'यह है नरक निगम'। मेयर ने अफसरों को सफाई व्यवस्था में कोताई नहीं बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान दुकानदारों से भी समझाइश की गई।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने राजस्थान में भी चौंकाया, जयपुर से पहली बार सीएम व डिप्टी सीएम, भजनलाल बोले, राजस्थान की जीत

अब 15 दिन तक होगा काम
अभियान के दौरान साफ—सफाई करने के साथ घर-घर कचरा संग्रहण, रोड स्वीपिंग, रोड साइड में घास-झाड़ियों की कटिंग, विभिन्न स्थानों पर कचरों की ढेरियां आदि को हटवाने का काम होगा। अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर, पोस्टर, वाॅल पेन्टिंग व प्रचार-प्रसार सामाग्री को भी हटवाया जाएगा। इसकी भी वीडियोग्राफी और फोटोग्रामी की जाएगी। इसे वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ स्वायत्त शासन निदेशालय को भेजनी होगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग