scriptनागौर का स्थापना दिवस आज, जानें शहर की स्थापना से जुडी रोचक बातें | Nagaur Foundation Day Unknown and Interesting Facts of city | Patrika News
जयपुर

नागौर का स्थापना दिवस आज, जानें शहर की स्थापना से जुडी रोचक बातें

Nagaur Foundation Day : अक्षय तृतीया पर नागौर मना रहा स्थापना दिवस, जयपुर-जोधपुर-बीकानेर की तर्ज़ पर अब तक नहीं है कोई घोषित दिवस, इतिहास से जुड़े दस्तावेज़ों में अक्षय तृतीया का दिन बताया गया है ख़ास, प्राचीन काल से ही अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाता है स्थापना दिवस, सोशल मीडिया पर चल रहा एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला
 

जयपुरMay 14, 2021 / 01:43 pm

Nakul Devarshi

Nagaur Foundation Day Unknown and Interesting Facts of city

जयपुर।

प्रदेश के नागौर शहर का आज स्थापना दिवस ( Nagaur Foundation Day ) है। हर वर्ष अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ही नागौर का स्थापना दिवस आता है। ख़ास बात ये है कि जहां राजधानी जयपुर, जोधपुर और बीकानेर सहित कई ज़िलों का सार्वजनिक घोषित स्थापना दिवस है वहीं नागौर अब तक इससे महरूम है। यदि नागौर के इतिहास से जुड़े कई दस्तावेजों को देखें तो अक्षय तृतिया के दिन ही इस शहर की स्थापना होना मानते हैं।

 

नागौर के लिए अक्षय तृतीया का दिन ही ख़ास
बताया जाता है कि ईस्वी सन् 1000 में नागवंशीय क्षत्रिय तक्षकों के पतन से मुगल काल में अकबर के शासन तक नागौर सम्पूर्ण मारवाड़ क्षेत्र में राजनीतिक दृष्टि से प्रमुख स्थान रहा था। तब से लेकर अब तक नागौर के स्थापना दिवस की मान्य तिथि अक्षय तृतीया ही रही है। दरअसल, उपलब्ध इतिहास में पृथ्वीराज के सामन्त कैमास के नागौर के अहिछत्रगढ़ के पुनर्निर्माण की तिथि अक्षय तृतीया ही बताई जाती है। इसलिए ये दिन नागौर के लिए बेहद ख़ास है।

 

बताया ये भी जाता है कि आजादी के बाद से नागौर में सामाजिक संगठनों एवं संस्थाओं की मौजूदगी ही नहीं थी, लिहाज़ा यहां कभी स्थापना दिवस मनाने की परम्परा भी नहीं रही। जबकि इतिहास की पुस्तकों, मारवाड़ की बहियों एवं ख्यातों में नागौर का स्थापना दिवस अक्षय तृतीया ही माना गया है। सामाजिक स्तर पर अक्षय तृतीया के दिन नए कार्य शुरू करने, विवाह एवं अन्य मांगलिक कार्य करने एवं खेत जोतने के लिए कृषि कार्य का मुर्हूत करने की परम्परा आज भी जिले में निभाई जा रही है।

 

जारी है शुभकामनाएं देने का सिलसिला
नागौर स्थापना दिवस पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौरवासियों को बधाई दी है। अपने शुभकामना सन्देश में बेनीवाल ने कहा, ‘आज अक्षय तृतीया के अवसर पर नागौर के स्थापना दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं।’ इसी तरह से कई लोग सोशल मीडिया पर ही नागौर दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

 

नागौर जिले में धार्मिक स्थल
– वीर तेजाजी का मन्दिर खरनाल गाँव
– संत लिखमिदास जी महाराज मंदिर अमरपुरा गाँव
– पशुपतिनाथ मंदिर माझंवास नागौर
– चतुरदासजी महाराज मंदिर बुटाटी गाँव
– हरीराम जी महाराज मंदिर झोरङा गाँव
– मीरा बाई मन्दिर मेङता गाँव
– दधिमती माता मंदिर गोठ मागलोद गाँव जायल
– सूफी हमीदुद्दीन नागौरी दरगाह
– बड़े पीर साहब गोस पाक की दरगाह
आवागमन
हवाई अड्डा : सबसे नजदीकी हवाई अड्डा जोधपुर विमानक्षेत्र है। यह जगह नागौर से 135 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

रेल मार्ग : नागौर का सबसे बङा रेल्वे स्टेशन मेड़तारोड़ का है। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन नागौर में है।
सड़क मार्ग : नागौर के लिए सीधी बस-सेवा है। दिल्ली, अहमदाबाद, अजमेर, आगरा, जयपुर, जैसलमैर और उदयपुर से बस-सेवा की सुविधा उपलब्ध है।

Home / Jaipur / नागौर का स्थापना दिवस आज, जानें शहर की स्थापना से जुडी रोचक बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो