
संदीप हत्याकांड के बाद पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। संदिग्ध लगने वाले हर व्यक्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है।
Sandeep Sethi Murder: नागौर कोर्ट के बाहर सोमवार को दिनदहाड़े गैंगस्टर संदीप सेठी उर्फ संदीप बिश्नोई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई । संदीप की हत्या के बाद शहर में दहशत का मौहाल फैल गया। करीब ही पुलिस अधीक्षक, जिला कलक्ट्रेट और जिला कलक्टर आवास होने के बावजूद दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर हमलावरों सुरक्षित निकल जाने से नागौर में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संदीप सेठी हत्याकांड में किसका हाथ है। आधिकारिक तौर पैर इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बंबिहा गैंग और कौशल चौधरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर संदीप हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है। बंबिहा गैंग की पोस्ट के बाद पंजाब इंटेलिजेंस इसकी जांच में जुट गई है। हालांकि, नागौर पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
गैंगस्टर संदीप सेठी मर्डर के आरोपियों की धरपकड़ के लिए बीकानेर, अजमेर व जोधपुर रेंज में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। आरोपियों के बीकानेर की तरफ आने की सूचना पर जिले के सटते चारों राजमार्गों पर हथियारबंद नाकाबंदी की गई। बस-स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने खुद सर्च अभियान की कमान संभाली। पुलिस ने सड़क मार्ग पर सख्ती बरती है, जिससे बदमाशों के रेल के रास्ते भागने की आशंका है। रेल मार्ग का सीधा संपर्क जोधपुर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर से हरियाणा व पंजाब से है। इसी के मद्देनजर बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां हथियारबंद व लठैत जवानों को तैनात किया गया है। संदिग्ध लगने वाले हर व्यक्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें : सात दिन बाद ही जिंदगी की जमानत जब्त
रेलवे स्टेशन पर हड़कंप:
बीकानेर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर रेंज आइजी ओमप्रकाश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान पहुंचे। करीब एक घंटे तक पुलिस ने हर एक यात्री से पूछताछ की। आइजी व एएसपी सिटी के साथ-साथ सभी पुलिस अधिकारी व जवान हथियार व बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर पहुंचे। अचानक से बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पर पुलिस के पहुंचने पर लोग घबरा गए।
हरेक को अलग-अलग जिम्मेदारी:
बीकानेर रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ पुलिस जवानों को वर्दी व सादावर्दी में तैनात किया गया। रानीबाजार रेलवे फाटक एवं मॉर्डर्न मार्केट की तरफ पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाला। डीएसटी के मनोज शर्मा, एएसआइ रामकरण सिंह, हेडकांस्टेबल विमलेश बिजारणिया, नानूराम गोदारा, दीपक यादव, दिलीप सिंह आदि शामिल थे।
पांचोड़ी से कार से भागे, बीकानेर आने की आशंका:
पुलिस सूत्रों की मानें तो बदमाश वारदात के बाद बाइक से भागे। बाद में पांचोड़ी गांव से कार ली। बदमाशों के बीकानेर के तरफ आने की सूचना थी। पांचू, नोखा पुलिस ने आरोपियों की कार का पीछा भी किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। बीकानेर के पांचू, नोखा व कोलायत में विशेष ए प्लस् श्रेणी की नाकाबंदी जारी है। बदमाशों के बीकानेर न आकर जोधपुर या जैसलमेर की तरफ भागने की आशंका है।
इनका कहना है...
बदमाशों की लोकेशन बीकानेर की तरफ आने पर पूरे जिले में ए प्लस श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई। शाम को बदमाशों के रेल से भागने की सूचना पर बीकानेर रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया। बदमाशों के पास हथियार होने के कारण सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों को सुरक्षा उपकरणों के साथ नाकाबंदी में तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।
ओमप्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज
Updated on:
20 Sept 2022 10:25 am
Published on:
20 Sept 2022 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
