
कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में बेनीवाल ने पीएम मोदी से की सीबीआई जांच की मांग
जयपुर. आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर के कमलेश प्रजापति एनकाउंटर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की मांग की है। पूर्व में राज्य सरकार भी इस प्रकरण में सीबीआई जांच की अनुशंसा केन्द्र को कर चुकी है।
कुम्हार महासभा के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के बाद बेनीवाल ने यह पत्र लिखा और इसे टï्वीट भी किया है। इसमें कहा है कि अप्रेल मेंं हुए इस एनकाउंटर के वीडियो देखने से यह एनकाउंटर फर्जी प्रतीत हो रहा है। इसे लेकर कुम्हार समाज समेत सभी समाजों के लोगोंं में रोष है।
सीबीआई जांच के लिए 40 दिन तक लोगों ने आंदोलन भी किया था। मृतक के परिजनों ने एक नेता की संलिप्तता को लेकर संदेह जाहिर किया है। ऐसे में प्रदेश की एजेंसियां निष्पक्ष जांच नहीं कर सकती। बेनीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो आगामी लोक सभा सत्र में भी मामले को उठाया जाएगा।
Published on:
04 Jul 2021 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
