9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे में हुआ था इस किलेनुमा चौबुर्जा मंदिर का निर्माण, जानिए कैसे?

घाट की गुणी के निकट स्थित आमागढ़ की पहाड़ी पर नाहरसिंह भौमियाजी के चौबुर्जा मंदिर का निर्माण 24 घंटे में हुआ था। तत्कालीन महाराजा ने शहर के बाहर पहाड़ी पर किलेनुमा चौबुर्जा मंदिर का निर्माण करवाया था।

2 min read
Google source verification
Nahar singh baba

Nahar singh baba

देवेन्द्र सिंह
जयपुर। घाट की गुणी के निकट स्थित आमागढ़ की पहाड़ी पर नाहरसिंह भौमियाजी के चौबुर्जा मंदिर का निर्माण 24 घंटे में हुआ था। तत्कालीन महाराजा ने शहर के बाहर पहाड़ी पर किलेनुमा चौबुर्जा मंदिर का निर्माण करवाया था। मंदिर के निर्माण के लिए 24 घंटे का समय दिया गया। इसमें जितना निर्माण हो जाए उसके बाद काम रोक दिया जाए। मंदिर निर्माण के लिए कई कारीगर लगाए गए। महाराजा के आदेश पर कारीगरों ने 24 घंटे में आमागढ़ की पहाड़ी पर मंदिर बनाया गया। यह मंदिर आज भी चौबुर्जा मंदिर के नाम से जाना जाता है।

अपने आप गिर जाती थी किले की दीवार

चौबुर्जा मंदिर के महंत रमेश आचार्य ने बताया तत्कालीन महाराजा जयसिंह द्वितीय ने जयपुर बसाने के बाद राज्य की सुरक्षा की दृष्टि से पहाड़ी पर नाहरगढ़ किले का निर्माण करवाना शुरू किया तो शाम को निर्माण अपने आप गिर जाता था। जब रोजाना इस तरह होने लगा तो महाराजा ने निर्माण की सुरक्षा के लिए सैन्य टुकड़ी तैनात कर दी। दूसरे दिन सैनिकों ने बताया कि निर्माण गिरता तो दिखता, लेकिन निर्माण कौन गिरा रहा है वह दिखाई नहीं देता। इस पर महाराजा चिंतित हो गए और राज पुरोहित रत्नाकर पुंडरिक को मंत्रणा के लिए बुलाया। उन्होंने अपनी साधना से पता लगा कर बताया कि यह काम नाहरसिंह भौमिया का है। किले की दीवार के पास भौमियाजी का वास है। कहा जाता है कि पुंडरिक ने रक्षा बंधन के दिन साधना से भौमियाजी को प्रसन्न कर लिया और किले से स्थान छोडऩे का संकल्प करवा लिया। इस पर भौमियाजी दो शर्तों पर स्थान छोडऩे पर राजी हुए। एक तो आमागढ़ की पहाड़ी पर 24 घंटे में किलेनुमा चौबुर्जा मंदिर बनाया जाए और दूसरा सुदर्शनगढ़ का नामकरण उनके नाम पर किया जाए।

हरियाली अमावस्या को लगता है मेला

नाहरसिंह बाबा को सुदर्शनगढ़ से विधि-विधान पूर्वक आमागढ़ की पहाड़ी पर विराजित करवाया गया। इसके बाद पहाड़ी की तलहटी के नीचे भी नाहरसिंह बाबा की पूजा होने लगी। महंत राजकुमार सैनी ने बताया कि यहां प्रतिवर्ष सावन में हरियाली अमावस्या पर नाहरसिंह भौमिया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मेला भरता है। इसमें जयपुर के अलावा आस पास के गांवों के श्रद्धालु बाबा के दरबार में आते हैं। बाबा को दूध, खीर-चूरमा का भोग लगाया जाता है।