14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीला लहंगा पहन लड़की ने मांगी मदद, पहुंचे 1000 लड़के! जानें क्या है मामला

जयपुर की चुनरी के बाद अब जयपुर का लहंगा छाया हुआ है। Twitter पर नैना अग्रवाल @nainaverse नाम की लड़की ने जब अपने पीले रंग के लहंगे के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि वहां से लोगों को कोई हटा दे तो फिर देखते ही देखते नैना अग्रवाल की फोटो एक के बाद एक मजेदार ढंग से एडिट करते गए।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6095830861577565637_x_1.jpg

Naina Agarwal

जयपुर की चुनरी के बाद अब जयपुर का लहंगा छाया हुआ है। Twitter पर नैना अग्रवाल @nainaverse नाम की लड़की ने जब अपने पीले रंग के लहंगे के साथ एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि वहां से लोगों को कोई हटा दे तो फिर देखते ही देखते नैना अग्रवाल की फोटो एक के बाद एक मजेदार ढंग से एडिट करते गए।

कोई समुंदर में नाव के साथ एडिट किया तो किसी ने उन्हें चांद पर पहुंचा दिया। किसी ने वेडिंग का लुक दिया तो किसी ने समंदर किनारे पहुंचा दिया। इतना ही नहीं उन्हे ऐश्वर्या राय के साथ भी नचा दिया तो उन्हें पाम ट्री के साथ समुंदर पर पहुंचा दिया। कुला मिलाकर बड़ी संख्या में नैना की तस्वीर के साथ अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं।

इसके साथ ही नैना अग्रवाल को फेमस बना रहे हैं। एक के बाद एक लोग उनका फोटो एडिट कर रहे हैं। दरअसल हुआ कुछ यूं कि इन्होंने अपनी एक तस्वीर Twitter पर डाली और उसमें लिखा कि उस तस्वीर से कोई एक फोटोग्राफर और अन्य लोगों को हटा दे फिर क्या था।

एक के बाद एक लाइन लग गई। यह फोटो पीछे से खींची गई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी तस्वीर शेयर की और यह भी बताया कि यह तस्वीर उन्होंने महाराष्ट्र के खोपोली क्षेत्र में खींची थी। नैना अग्रवाल कहा कि लोगों का दिल बहुत बड़ा है... एक से मदद मांगो तो 1000 आ जाते हैं मदद करने।