जयपुर.आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर ( Govind Devji temple) के सत्संग भवन में रविवार को मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में नानी बाई रो मायरो ( nani bai ro mayro ) कथा का आयोजन हुआ।कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। व्यासपीठ से राधा कृष्ण महाराज ने नरसी भक्त के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।