24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Modi Cabinet 3.0: Narendra Modi तीसरी बार बने देश के PM, राजस्थान के इन सांसदों ने ली मंत्री पद की शपथ

PM Modi Oath Taking Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के पीएम बने हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राजस्थान के भूपेेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया है।

2 min read
Google source verification
Narendra Modi oath taking ceremony: These faces of Rajasthan took oath as cabinet ministers

Narendra Modi Oath Taking Ceremony LIVE: नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के पीएम बने हैं। राष्ट्रपति भवन के परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार शपथ लिया है। शपथग्रहण समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राज्यों के सीएम शामिल रहे। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण सहित 20 से अधिक सांसदों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया। इनमें राजस्थान के भूपेेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल शामिल रहे। अजमेर से दूसरी बार सांसद भगीरथ चौधरी ने भी राज्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इन चेहरों को दूसरी बार मिली मोदी कैबिनेट में जगह

जोधपुर से तीसरी बार सांसद चुने गए गजेंद्र सिंह शेखावत को फिर से मोदी कैबिनेट में स्थान मिला है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में शेखावत जलशक्ति मंत्री थे। अलवर के नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव भी मोदी कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं। यादव इससे पहले पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और श्रम और रोजगार मंत्रालय का कार्यभार संभाल चुके हैं। अर्जुन मेघवाल को भी दूसरी बार मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। मेघवाल मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का कार्यभार संभाल चुके हैं।

शपथग्रहण समारोह के हिस्सा रहे ये पड़ोसी देश

पीएम के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा देश के पड़ोसी भी रहे। इनमें बांग्लादेश की पीएम, भूटान के राष्ट्राध्यक्ष, मालदीव के राष्ट्रपति, मॉरीशस के राष्ट्रपति और नेपाल के पीएम उपस्थित हुए। इसके अलावा, कई देशों के प्रतिनिधि समारोह में मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: राजस्थान में आखिर कमल मुरझा क्यों गया? जानिए BJP की 11 सीटें हारने के कारण

देश के इन सितारों को आमंत्रण

पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरे शपथ के दौरान देश के कई सितारे उपस्थित रहे। इनमें साउथ सुपर स्टार रजनीकांत, बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान, अनुपम खेर, अनिल कपूर और उद्योगपति अनंत अंबानी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Modi 3.0 Oath Ceremony : तीसरी बार मोदी कैबिनेट में शामिल हुए गजेंद्र सिंह शेखावत कौन हैं?


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग