27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्नोई समाज के बेटे ने बढ़ाया मान, सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में पूरे प्रदेश में किया टॉप किया,सरकारी नौकरी में रहते की थी तैयारी

मां गृहणी है। छोटी बहन लाइब्रेरियन के पद पर काम कर रही है। बड़ा भाई व्याख्याता है। बहन और भाई दोनो सरकारी कार्मिक हैं। परिवार में खुशियों का माहौल है।

less than 1 minute read
Google source verification
si_naresh_photo_2023-06-03_13-59-11.jpg

SI Naresh

जयपुर
SI Naresh Khaleri राजस्थान के सबसे छोटे जिले के छोटे से गांव से आने वाले युवा ने अपने पिता का सपना इतनी शिद्दत से पूरा किया कि प्रदेश स्तर की पूरी परीक्षा में ही टॉप कर लिया। सरकारी नौकरी में रहते तैयारी की और फिर अपने पिता और गांव का मान बढ़ा दिया। दरअसल हाल ही में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम सामने आया है। इस परिणाम में जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान के बेटे नरेश खिलेरी ने टॉप किया हैं। वह अभी तक संस्कृत स्कल में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। बेटे की इस उपलब्धि पर पूरे गांव, समाज और परिवार को गर्व है।

नरेश ने बताया कि शुरुआत में स्कूलिंग गांव मालवाड़ा से ही हुई। स्कूलिंग के बाद फिर कॉलेज किया और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जयपुर का रूख कर लिया। जयपुर में कोचिंग ली और कई सरकारी परीक्षाएं दी। उनमें संस्कृत स्कूल में कनिष्ठ सहायक के पद पर जवाइनिंग की। काम के साथ ही एसआई भर्ती की भी तैयारी जारी रही। आखिर एसआई भर्ती परीक्षाएं आई। इस साल जनवरी में परीक्षाएं हुई। अब परिणाम में मेहनत का फल मिला है। नरेश ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि अच्छे नंबर आएंगे, लेकिन सबसे अच्छे नंबर आएंगे इसकी उम्मीद कम थी।

नरेश के परिवार में पहले भी कई सरकारी कर्मचारी हैं। उनके पिता भेराराम विश्नोई किसान हैं। मां गृहणी है। छोटी बहन लाइब्रेरियन के पद पर काम कर रही है। बड़ा भाई व्याख्याता है। बहन और भाई दोनो सरकारी कार्मिक हैं। परिवार में खुशियों का माहौल है।