29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित राजस्थान की बेटी KBC में, 15वें प्रश्न पर पहुंची… क्या बन पाएंगी पहली करोड़पति?

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले की रहने वाली नरेशी मीणा पहुंची कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर, 15वें प्रश्न का देंगी या जवाब या करेंगी क्विट, शो के प्रीमियर पर चलेगा पता, नरेशी की कहानी सुनकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी इंस्पायर होते आए नजर

2 min read
Google source verification
nareshi meena

यदि आप किसी चीज को शिद्दत से चाहेंगे, तो वो आपको जरूरी मिल जाएगी, बस उसके लिए आपको लगातार मेहनत करनी होगी। यह कहना है ग्रामीण परिवेश की नरेशी मीणा का। जिन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 16वें सीजन में प्रतिभा की छाप छोड़ी है। उन्होंने बताया कि वे ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए 2017 से मेहनत कर रही है। इसके लिए तीन बार ऑडिशन दिए, लेकिन चयन नहीं हुआ। लगातार प्रयास के बाद अब वे हॉट सीट तक पहुंची है।

पत्रिका से बातचीत में नरेशी ने बताया कि केबीसी में जब पहली बार अमिताभ बच्चन से बात हुई, तो उन्होंने मुझे नरेश नाम से बुलाया। मैंने उनसे कहा कि मेरे साथ ये पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, कई बार हो चुका है कि लोग मुझे नरेश के नाम से बुलाते हैं। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन को रणथंभौर आने के लिए कहा। वे मूल रूप से सवाई माधोपुर की हैं और वर्तमान में वुमन एंपावरमेंट विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि विभाग से जुड़ी ट्रेनिंग, कई एग्जाम्स के लिए जयपुर आना-जाना रहता था।

तीन लाइफ लाइन का यूज किया

नरेशी ने कहा कि इस सीजन में करीब 15 प्रश्नों के जवाब देकर करीब एक करोड़ की प्राइज तक पहुंच गई हैं। वे इस सवाल का सही जवाब दे पाएंगी या क्विट कर देंगी। नरेशी सीजन की पहली करोड़पति बन पाती हैं या नहीं ये तो एपिसोड प्रीमियर होने के बाद ही पता चल पाएगा।उनसे स्पोटर्स, फिल्म इंडस्ट्री, ज्योग्राफी, करंट अफेयर्स, पॉलिटिक्स से जुड़े प्रश्र पूछे गए। अंतिम प्रश्न टेनिस से जुड़ा था।

जीवन की हर मुसीबत पर भारी रहेगा ये अचीवमेंट

उन्होंने बताया कि उनको कई हेल्थ इश्यू रहते थे, जिसमें ब्रेन ट्यूमर सबसे बड़ी चुनौती रहा। 2019 में जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में ब्रेन ट्यूमर का ट्रीटमेंट कराया। हालांकि इस समस्या से अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस अचीवमेंट के बाद लाइफ में परिवर्तन आएगा। फाइनेंश्यिल रूप से मजबूत होगी। महानायक अमिताभ बच्चन भी नरेशी की कहानी सुनकर काफी इंस्पायर होते नजर आए।

अखबार ने किया करंट अफेयर्स को मजबूत

नरेशी ने बताया कि केबीसी की तैयारी के लिए वे इसके एपीसोड देखती थी, कि किस प्रकार के प्रश्र पूछे जाते हैं। करंट अफेयर्स के लिए रोज अखबार पढ़ती थी। उन्होंने कहा कि किताबों से पढऩा मुझे बहुत अच्छा लगता है। कभी भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के चैट बॉट टूल्स का उपयोग नहीं किया। दो बार आरएएस के लिए एग्जाम दिया है। 2023 में दिए एग्जाम में प्री-एग्जाम क्लियर कर लिया था। इनके पिता राजमल मीणा किसान है और माता छोटी देवी गृहणी है।

Story Loader