21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन का 25 फरवरी को होगा राष्ट्रीय अधिवेशन

बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले जेएलएन मार्ग स्थित पंचायती राज भवन में 25 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 04, 2024

bus_operter.jpg

जयपुर। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान के बैनर तले जेएलएन मार्ग स्थित पंचायती राज भवन में 25 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा। अधिवेशन में परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा, पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर सहित अधिकारी मौजूद रहेंगे। बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि 25 फरवरी को पंचायती राज भवन में अधिवेशन आयोजित किया जाएगा इसमें 3000 बस ऑपरेटर भी शामिल होंगे इसके साथ ही राजस्थान के आरटीओ डीटीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

जयपुर संभाग के अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि अधिवेशन राज्य में नई परिवहन नीति लागू करने और राज्य की जनता को सुगम स्वच्छ बस यात्री परिवहन सुविधा वैध बस एवं वैध अनुज्ञा पत्र से कवर्ड बस उपलब्ध हो सके। नेशनलाइजेशन मार्गों को डी नेशनलाइजेशन करके अधिक से अधिक अनुज्ञा पत्र जारी किए जा सके, पड़ोसी राज्यों के समान मोटर वाहन टैक्स का सरलीकरण राज्य में हो। सरकार से इस और पूरा ध्यान दिलाया जाएगा। यह राज्य का एक यात्री बसों का स्वामियों का द्वितीय महाकुंभ होगा। प्रथम अधिवेशन 2 वर्ष पूर्व देवली में आयोजित किया गया था। अब 25 फरवरी को द्वितीय अधिवेशन जयपुर में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्य के समस्त बस ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे।